scriptसमर्थन मूल्य पर सरसों-चना खरीद की तैयारी, कमीशन, हैण्डलिंग व परिवहन का 91 लाख बकाया | Preparation for purchase of mustard and gram at support price | Patrika News
बस्सी

समर्थन मूल्य पर सरसों-चना खरीद की तैयारी, कमीशन, हैण्डलिंग व परिवहन का 91 लाख बकाया

पंजीयन के लिए किसान को गिरदावरी एवं पासबुक पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी।

बस्सीMar 29, 2025 / 04:54 pm

vinod sharma

support price

10 अप्रेल से होगी तुलाई, एडीएम को ज्ञापन सौंपा

कोटपूतली में समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की सरकारी खरीद 10 अप्रेल से शुरू होगी। इसके लिए 1 अप्रेल से पंजीकरण शुरू होंगे। राजफैड, क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से सरसों व चने की खरीद करेगी। इधर, सहकारी समिति की ओर से समर्थन मूल्य पर पिछले साल खरीदी सरसों व चने का खरीद का कमीशन, हैण्डलिंग व परिवहन का भुगतान राजफैड की तरफ बकाया होने से समिति ने खरीद पर संशय जताया है। इस क्षेत्र में अधिकतर किसान सरसों की फसल करते है। चने की पैदावार बहुत कम होती है। इसलिए सरकारी खरीद केन्द्र पर सरसों की आवक अधिक रहेगी। समर्थन मूल्य पर उपज को बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पंजीयन के लिए किसान को गिरदावरी एवं पासबुक पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी। खरीद के बाद किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। इस बार सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपए व चने का 5650 रुपए है। कृषि उपज मंडी समिति में शुक्रवार को सरसों के 3 हजार कट्टों की आवक हुई है।
91 लाख 48 हजार का चल रहा बकाया
क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से राजफैड के लिए पिछले साल समर्थन मूल्य खरीद की सरसों व चने की हैण्डलिंग, परिवहन व कमीशन का 91 लाख 48 हजार बकाया है। समिति अध्यक्ष हंसराज रावत की अगुवाई में सदस्य बहादुरमल, राजेन्द्र यादव, कबूल यादव व सुनील मीणा ने एडीएम ओमप्रकाश सहारण को ज्ञापन देकर राजफैड की तरफ बकाया राशि का भुगतान कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि बकाया भुगतान नहीं होने पर समिति की ओर से समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद संभव नहीं हो सकेंगे।
कोटपूतली में खरीद केन्द्र पर लगा गेहूं का ढेर।

पहले दिन एक किसान का खरीदा गेहूं, किया भुगतान
कोटपूतली कृषि उपज मण्डी परिसर में सरकारी खरीद केन्द्र पर शुक्रवार को एफसीआई की ओर से समर्थन मूल्य पर गेहूं ही खरीद शुरू हुई। पहले दिन एक किसान का गेहूं खरीदा गया। किश्म निरीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर पहले दिन ग्राम मलपुरा निवासी किसान राहुल गुर्जर का गेहूं खरीदा गया। अभी तक तो गेहूं की कटाई का काम चल रहा है। आवक शुरू होते ही किसानों की संख्या बढ़ जाएगी। किसान को दो घंटे में भुगतान करा दिया। संयुक्त कृषि निदेशक महेन्द्र जैन ने किसान का स्वागत किया। मण्डी सचिव प्रीति शर्मा, प्रदीप शर्मा, रामफल गुर्जर, संतोष कुमार ने भागीदारी निभाई। गेहूं का समर्थन मूल्य 2575 रुपए प्रति क्विंटल है।

Hindi News / Bassi / समर्थन मूल्य पर सरसों-चना खरीद की तैयारी, कमीशन, हैण्डलिंग व परिवहन का 91 लाख बकाया

ट्रेंडिंग वीडियो