क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से राजफैड के लिए पिछले साल समर्थन मूल्य खरीद की सरसों व चने की हैण्डलिंग, परिवहन व कमीशन का 91 लाख 48 हजार बकाया है। समिति अध्यक्ष हंसराज रावत की अगुवाई में सदस्य बहादुरमल, राजेन्द्र यादव, कबूल यादव व सुनील मीणा ने एडीएम ओमप्रकाश सहारण को ज्ञापन देकर राजफैड की तरफ बकाया राशि का भुगतान कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि बकाया भुगतान नहीं होने पर समिति की ओर से समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद संभव नहीं हो सकेंगे।

कोटपूतली कृषि उपज मण्डी परिसर में सरकारी खरीद केन्द्र पर शुक्रवार को एफसीआई की ओर से समर्थन मूल्य पर गेहूं ही खरीद शुरू हुई। पहले दिन एक किसान का गेहूं खरीदा गया। किश्म निरीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर पहले दिन ग्राम मलपुरा निवासी किसान राहुल गुर्जर का गेहूं खरीदा गया। अभी तक तो गेहूं की कटाई का काम चल रहा है। आवक शुरू होते ही किसानों की संख्या बढ़ जाएगी। किसान को दो घंटे में भुगतान करा दिया। संयुक्त कृषि निदेशक महेन्द्र जैन ने किसान का स्वागत किया। मण्डी सचिव प्रीति शर्मा, प्रदीप शर्मा, रामफल गुर्जर, संतोष कुमार ने भागीदारी निभाई। गेहूं का समर्थन मूल्य 2575 रुपए प्रति क्विंटल है।