Rajasthan Rain: कालाडेरा कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश ने लोगों को गर्मी राहत दी। वही बारिश ने फसलों पर कहर बरपाया। शनिवार रात अचानक मौसम ने पलटा खाया और तेज अंधड के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।
इस दौरान मेघ गर्जन व तेज हवाओं के साथ करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। इससे सड़कों पर बरसाती के नाले बह निकले। वही खेतों में कटाई कर रखी फसलें व चारा भीग गया। वही तेज अंधड से खेतों में रखा चारा-फूंस उड़ गया।
इससे किसान चितिंत हो उठे। किसानों ने बारिश से कटी हुई फसलों के भीगने से खराब होने की आंशका जताई है। इस बीच बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी हुई। हांलाकि बरसात से तापमान में गिरावट आई। क्षेत्र के टांकरड़ा,रामगटटा, जयसिंहपुरा, गुवारडी आदि गांवों में तेज अंधड के साथ बारिश हुई।
चौमूं शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शनिवार रात करीब 9 बजे अचानक मौसम बदला और तेज अंधड़ के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बादलों की तेज गड़गड़ाहट और बिजली चमकने के बीच आधे घंटे तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। दिनभर की उमस और भीषण गर्मी के बाद इस बारिश ने लोगों को राहत मिली।
शनिवार सुबह से ही क्षेत्र में तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर रखा था, लेकिन रात को मौसम का मिजाज बदलते ही हवाओं के साथ बारिश की बौछारें शुरू हो गई, जिससे वातावरण सुहावना हो गया। बारिश के कारण बस स्टैण्ड क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
वहीं रामपुरा-डाबड़ी कस्बे सहित आसपास के गांवों में शनिवार रात को आकाश में बादल गरजते रहे लेकिन बरसे नहीं। बदले मौसम को लेकर किसानों को चिंता सताती रही। वही हल्की अंधड़ चलने से दुपहिया वाहन चालक परेशानी के साथ गुजरते रहे।