scriptप्रेम-प्रसंग ने लिया खौ़फनाक मोड़! एक ही फंदे में लटकता मिला अधेड़ और युवती का शव, देखकर लोगों के उड़े होश | A young man and a girl gave up their lives in love affair | Patrika News
बेमेतरा

प्रेम-प्रसंग ने लिया खौ़फनाक मोड़! एक ही फंदे में लटकता मिला अधेड़ और युवती का शव, देखकर लोगों के उड़े होश

Suicide News: बेमेतरा जिले के ग्राम सहगांव में पेड़ में एक अधेड़ संग 19 साल की लड़की ने फांसी लगा ली। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी है।

बेमेतराMay 07, 2025 / 03:04 pm

Khyati Parihar

प्रेम-प्रसंग ने लिया खौ़फनाक मोड़! एक ही फंदे में लटकता मिला अधेड़ और युवती का शव, देखकर लोगों के उड़े होश
Suicide News: बेमेतरा जिले के ग्राम सहगांव में पेड़ में एक अधेड़ संग 19 साल की लड़की ने फांसी लगा ली। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी है। दोनों मृतक धरसीवा क्षेत्र के ग्राम कुंरा के निवासी हैं, जो बीते 3 मई को घर से निकले थे। मृतकों के शव का बेरला में पीएम कराया गया।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम कुंरा के खेत में एक पेड़ पर एक पुरूष व एक युवती का शव फांसी पर लटकता मिला। एक चादर के दो अलग-अलग छोर में फांसी के फंदे में दो लोगों के लटकने की खबर मिलते ही बेरला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान रामजी साहू पिता रजउ साहू 56 साल कुंरा थाना धरसींवा जिला रायपुर व दुर्गेश्वरी धीवर 19 वर्ष कुंरा निवासी के तौर पर की गई।

बीते 3 मई को घर से निकले थे

मृतक रामजी के भाई चंदूलाल साहू ने पुलिस को बताया कि ग्राम कुंरा में उसका फैंसी गिफ्ट कॉर्नर का दुकान है। बीते 3 मई को रामजी घर से निकला था। उसी दिन दुर्गेश्वरी धीवर भी निकली थी। उसने बताया कि दुर्गेश्वरी धीवर रामजी के दुकान मे काम करती थी। तभी से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने दुर्गेश्वरी को दो माह पूर्व ही काम से निकाल दिया था। परिजनों ने बीते दिनों दुर्गेश्वरी धीवर का रिश्ता तय कर दिया था और उसकी सगाई होने वाली थी। इससे पूर्व दोनों घर से निकल गए थे। पुलिस ने चंदूलाल साहू की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया है।
यह भी पढ़ें

CG News: मां शिवा उद्योग के प्लांट में हुआ ब्लास्ट, झुलसने से एक श्रमिक की मौत, मची अफरा-तफरी

एक पेड़ पर एक ही चादर से बंधे मिले

दोनों के शव एक साथ एक ही फंदे से पेड़ पर ऊंचाई पर लटके मिले। बेरला थाना के टीआई कृष्णकांत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सहगांव के खेत में मौके पर पहुंची। ऊंचाई में होने पर दोनों के शव को जेसीबी की मदद से उतरवाया गया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। दोनों मृतकों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
अधेड़ मृतक रामजी साहू धरसीवा के कुंरा में गिफ्ट कॉर्नर चलाता था। मृतका भी कुछ सालों से उसी दुकान में काम करती थी। मृतक की पत्नी सुनीति साहू कुंरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। टीआई के मुताबिक मृतक और मृतका दोनों 3 मई को ग्राम से निकले थे। धमधा में 4 मई को उन्होंने नई साइकिल खरीदी। जब्त सामग्री को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Bemetara / प्रेम-प्रसंग ने लिया खौ़फनाक मोड़! एक ही फंदे में लटकता मिला अधेड़ और युवती का शव, देखकर लोगों के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो