Sushasan Tihar 2025: CM पहुंचे बेमेतरा… ग्रामीणों से लिया सीधा फीडबैक, हायर सेकंडरी स्कूल भवन का किया ऐलान
Sushasan Tihar 2025: रायपुर में सीएम सहसपुर गांव से कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के सुदूर और दुर्गम पहाड़ियों पर बसे ग्राम दलदली पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा, दलदली सहित पूरे वनांचल क्षेत्र में स्थानीय कनई नदी से पेयजल लाकर हर घर तक पहुंचाया जाएगा।
Sushasan Tihar 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दूसरे दिन हेलीकॉप्टर से अचानक बेमेतरा जिले के सहसपुर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं का सीधा फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा, मैं आप लोगों के बीच आपकी दुख-तकलीफ जानने आया हूं। अचानक सीएम को देखकर ग्रामीणों ने खुशी में कहा- राम-राम जी गा मुख्यमंत्री जी! और सदाबहार फूल की माला और चंदन-आरती के साथ उनका स्वागत किया।
Sushasan Tihar 2025: मुख्यमंत्री ने सीधा किया संवाद
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पुराने बरगद की छांव में खाट पर बैठ संवाद किया। उन्होंने लोगों से शासन की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, नल जल योजना, धान खरीदी, स्कूल में बच्चों की शिक्षा सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली।
सीएम ने कहा, शुरुआती चरणों में लोगों से उनकी समस्याओं के सम्बंधित आवेदन लिए गए। इन आवेदनों का अधिकारियों द्वारा लगातार निराकरण किया जा रहा है। अब मैं स्वयं आप सभी के बीच सरकार के अधिकारियों के साथ पहुंचा हूं, ताकि आप सीधे मुझ तक अपनी बात पहुंचा सकें।
ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने 13वीं-14वीं शताब्दी के प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही गांव में हायर सेकंडरी स्कूल भवन, पावर सब स्टेशन और नल जल योजना के तहत पानी टंकी का भी निर्माण कराया जाएगा।
उन्होंने जनचौपाल में कहा कि क्षेत्र के विकास में कमी नहीं की जाएगी। स्थानीय विधायक ईश्वर साहू ने सीएम से साजा विधानसभा क्षेत्र में शुगर मिल और टमाटर सॉस फैक्ट्री खोलने की भी मांग की।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण
सीएम ने सहसपुर ग्राम पंचायत स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया और मरीजों से उनकी स्थिति जानी। मुख्यमंत्री ने मितानिन दीदियों से चर्चा करते हुए संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
घर-घर पहुंचाएंगे कनई नदी का पानी
Sushasan Tihar 2025: रायपुर में सीएम सहसपुर गांव से कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के सुदूर और दुर्गम पहाड़ियों पर बसे ग्राम दलदली पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा, दलदली सहित पूरे वनांचल क्षेत्र में स्थानीय कनई नदी से पेयजल लाकर हर घर तक पहुंचाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, पीएम आवासों के लिए हमने सड़क पर लंबी लड़ाई लड़ी है और आज इस संघर्ष का सुखद परिणाम छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में नजर आने लगा है।
Hindi News / Bemetara / Sushasan Tihar 2025: CM पहुंचे बेमेतरा… ग्रामीणों से लिया सीधा फीडबैक, हायर सेकंडरी स्कूल भवन का किया ऐलान