scriptCG News: बजरंगियों ने पीछा कर पशु तस्करों को पकड़ा, चार पहिया में मिले 26 मवेशी | Bajrang Dal chased and caught cattle smugglers | Patrika News
बेमेतरा

CG News: बजरंगियों ने पीछा कर पशु तस्करों को पकड़ा, चार पहिया में मिले 26 मवेशी

CG News: पशु तस्करी के लिए जिस वाहन का उपयोग किया जा रहा था उसके सामने एवं आजू-बाजू लोहे के मोटे एंगल लगाए गए हैं जिससे कोई रोकने का प्रयास करे तो वाहन को क्षति न पहुंचे।

बेमेतराMay 09, 2025 / 02:35 pm

Love Sonkar

CG News: बजरंगियों ने पीछा कर पशु तस्करों को पकड़ा, चार पहिया में मिले 26 मवेशी
CG News: बजरंग दल के संयोजक रमेश यादव को बुधवार की रात यह सूचना मिली कि गांगपुर के राजू सतनामी ने एक वाहन में गाय बछड़े भरकर ले जा रहे हैं जो राज्य से बाहर भेजे जा सकते हैं। इस सूचना पर रमेश यादव अपने बजरंग दल के सदस्य रूपेश यादव, आकाश रजक, तिलक गोस्वामी, वासुदेव यादव एवं राजकुमार सिन्हा के साथ गांगपुर के लिए रवाना हुए। रास्ते में एक मिनी ट्रक को रुकने का इशारा किए पर वह इसे नजरंदाज कर गति को तेज कर दिया। इस वाहन का पीछा उसी गति से बजरंग दल के सेवको ने की।
यह भी पढ़ें: CG News: कारगिल युद्ध लड़े फौजी के परिवार पर पुलिसिया कहर, मवेशी तस्करी का लगाया आरोप

इस बीच नवागढ़ एवं बेमेतरा मार्ग में ग्राम खपरी के पास वाहन का फट गया और रात लगभग डेढ़ बजे पेड़ से जा टकराई। इसके बाद वाहन चालक एवं उसका सहायक कूदकर भागने का प्रयास किए पर पकड़े गए। वाहन की जब तलाशी लिए तो उसमे 13 गाय, 2 बैल, 7 बछड़ा, 3 बछिया एवं एक गाय मृत मिली। बिना चारा पानी के पशुओं को इस तरह भरा गया था कि मुंह से आवाज़ भी न निकाल सके।
पुलिस ने दो आरोपी पकड़े

नवागढ़ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चालक संगीत मधुकर पिता धन्नू लाल मधुकर 27 वर्ष, हेल्पर शैलेन्द्र भारती पिता चरनू दास भारती 25 वर्ष निवासी पथर्रा थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग एवं राजू सतनामी गांगपुर थाना दाढ़ी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। संगीत एवं शैलेंद्र को गिरतार कर न्यायालय भेज दिया गया। राजू की तलाश खबर लिखे जाने तक जारी था।
वाहन में सुरक्षा के लिए विशेष डिजाइन

पशु तस्करी के लिए जिस वाहन का उपयोग किया जा रहा था उसके सामने एवं आजू-बाजू लोहे के मोटे एंगल लगाए गए हैं जिससे कोई रोकने का प्रयास करे तो वाहन को क्षति न पहुंचे। गांगपुर थाना दाढ़ी से पहले भी पशु तस्करी की शिकायत रही है। गर्मी के दिनों में किसान चारा पानी के अभाव में मवेशी खुले में छोड़ देते हैं जिसका लाभ तस्कर उठाते हैं। इस कृत्य में स्थानीय लोगो बढ़ रही भागीदारी चिंताजनक है।
तस्करों के कब्जे से जब्त पशुओं को गौशाला भेजा

इस घटना की जानकारी बजरंगियों ने नवागढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए मिनी ट्रक को जब्त कर थाना ले आई। पशु चिकित्सा विभाग से पशुओं का परीक्षण करवाकर तस्करों के कब्जे से जब्त पशुओं को गौ शाला भेज दिया।

Hindi News / Bemetara / CG News: बजरंगियों ने पीछा कर पशु तस्करों को पकड़ा, चार पहिया में मिले 26 मवेशी

ट्रेंडिंग वीडियो