scriptCG Election 2025: रात 3 बजे जारी हुआ चुनाव परिणाम, ग्रामीणों में दिखा आक्रोश | Election results released at 3 pm, anger visible among | Patrika News
बेमेतरा

CG Election 2025: रात 3 बजे जारी हुआ चुनाव परिणाम, ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

CG Election 2025: रात 3 बजे मतगणना समाप्त हुई और चुनाव परिणाम घोषित किया गया, जिसमें हेमंत (झल्ला) वर्मा को कुल 515 मत मिले। वहीं निकटतम प्रत्याशी सावित्री निषाद को 244 मत मिले। इस प्रकार सरपंच प्रत्याशी झल्ला 261 मतों से विजयी रहे।

बेमेतराFeb 25, 2025 / 03:06 pm

Love Sonkar

CG Election 2025: रात 3 बजे जारी हुआ चुनाव परिणाम, ग्रामीणों में दिखा आक्रोश
CG Election 2025: ग्राम बोरसी (भिंभौरी) बेरला ब्लॉक का औद्योगिक केंद्र बनता जा रहा है। इस ग्राम पंचायत में राइस मिल, ऑइल प्लांट, एल्यूमीनियम प्लांट व पाइप प्लांट जैसे लगभग 25 से 30 छोटे बड़े उद्योग संचालित हैं। गैर कृषि आधारित उद्योगों को अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने साथ ही औद्योगिक प्रदूषण के खिलाफ इस पंचायत चुनाव के परिणाम को इसी रूप में देखा जा रहा है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Panchayat Election: नक्सलगढ़ में चुनाव, 20 हजार जवान तैनात, 130 केंद्रों में पहली बार हो रही वोटिंग

ग्राम पंचायत बोरसी में कुल मतदाताओं की संख्या 1322 है, जिनमें से बूथ क्रमांक 1 में 611 वोट पड़े। वहीं दो नंबर बूथ में 512 वोट पड़े। कुल 1203 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना के दौरान आसपास के सभी ग्राम पंचायतों का परिणाम जारी कर दिया गया।
वहीं बोरसी के नतीजे नहीं आने से ग्रामवासियों का धैर्य टूटता नज़र आया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा शोरशराबा और पत्थरबाजी की घटना सामने आई। तुरंत ही पुलिस प्रशासन को बुलाया गया और समझाइश के बाद माहौल शांत कराया गया, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
अंत में रात 3 बजे मतगणना समाप्त हुई और चुनाव परिणाम घोषित किया गया, जिसमें हेमंत (झल्ला) वर्मा को कुल 515 मत मिले। वहीं निकटतम प्रत्याशी सावित्री निषाद को 244 मत मिले। इस प्रकार सरपंच प्रत्याशी झल्ला 261 मतों से विजयी रहे। साथ ही गांव के जनपद प्रत्याशी रविशंकर साहू को क्षेत्र क्रमांक 25 से जनपद सदस्य के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।

Hindi News / Bemetara / CG Election 2025: रात 3 बजे जारी हुआ चुनाव परिणाम, ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

ट्रेंडिंग वीडियो