यह भी पढ़ें:
CG Crime: नदी किनारे बना रहे थे महुआ शराब, 200 किलो जब्त ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के वार्ड नं. 01 पिकरी कवर्धा रोड में गुरु बालक दास स्मृति स्थल सतनाम धाम स्थापित है जहां पर गुरु बालकदास की मूर्ति और जोड़ा जैतखाम भी स्थापित है। जिले के सतनामी समाज की आस्था का मुख्य केन्द्र में वर्षभर
श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। दिसबर माह में उक्त स्थल पर मेला भी आयोजित किया जाता है। उसी के आसपास शराब दुकान को अन्य जगह से स्थानांतरित कर उक्त जगह पर स्थापित किया जाना सतनामी समाज के साथ न्यायोचित नहीं है।
जन मानस की भावना एवं सतनामी समाज के आस्था को देखते हुए शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई है। अन्यथा सतनामी समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा । साथ ही आवेदन में उल्लेखित किया गया है। प्रस्तावित
शराब दुकान के कुछ ही दूरी पर पुलिस आरक्षी केन्द्र, आवास, शिव मंदिर, लोलेसरा बैजी कबीर मेला स्थल वार्ड नं. 02 विद्यानगर भी लगा हुआ है जिसे देखते हुए प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की है। आवेदन में राजालाल बंजारे, मोहन, मानसिंग बंजारे,छत्रपाल, अन्य ने हस्ताक्षर किया है।
कॉलोनी वाले भी विरोध में सामने आए शराब दुकान खोले जाने के विरोध में समीप के कालोनीवासियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। कलेक्टर के नाम सौपे गए आवेदन में दिनेश शर्मा, मदनलाल साहू, अजय सिंग, अरविन्द नंदवाना, प्रितेश शर्मा, हरीश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा समेत अन्य ने आवेदन प्रस्तुत किया है।