scriptCG News: होलिका दहन के दौरान प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस रहेगी तैनात, कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश | Police will be deployed at major intersections during Holika Dahan | Patrika News
बेमेतरा

CG News: होलिका दहन के दौरान प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस रहेगी तैनात, कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

CG News: कलेक्टर शर्मा ने ज़िले के आमजन द्वारा बरती गई सावधानी एवं सहयोग की सराहना करते हुए कहा है कि होली-धुलंडी सहित आगामी सभी बड़े ही उत्साह, ख़ुशी और शांति से मनाये।

बेमेतराMar 11, 2025 / 03:35 pm

Love Sonkar

CG News: होलिका दहन के दौरान प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस रहेगी तैनात, कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश
CG News: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने रंगों का पर्व होली सहित विभिन्न त्यौहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बड़े ही उत्साह, ख़ुशी और शांति से मनाने की अपील की। होली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Crime News: मंत्री रामविचार नेताम पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी जनपद सदस्य को पुलिस ने दबोचा, निकाला जुलूस

बैठक में सीनियर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी कौशिल्या साहू सहित जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। सभी सामाजिक/ राजनीतिक/ मीडिया गण उपस्थित थे।
कलेक्टर शर्मा ने ज़िले के आमजन द्वारा बरती गई सावधानी एवं सहयोग की सराहना करते हुए कहा है कि होली-धुलंडी सहित आगामी सभी बड़े ही उत्साह, ख़ुशी और शांति से मनाये। उन्होंने भीड़-भाड़ से भी बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि होली पर्व का आनंद ऐसे उठाएं कि दूसरों को किसी प्रकार से परेशानी अथवा असुविधा न हो। रंगों के इस पर्व में किसी पर न तो बलपूर्वक रंग लगाएं, ना ही रंग के नाम पर ग्रीस, पेंट आदि का इस्तेमाल करें। रंगों के इस पर्व को सुरक्षात्मक और परस्पर भाईचारा के साथ मनाएं।
वहीं एसपी रामकृष्ण साहू ने भी अपील की कि जिन्हें रंगों से परेज है, उन्हें रंग ना लगाएं। अगर किसी कारण वश रंग के छीटे आ जाए तो बात को तूल ना दें। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहनों तीन सवारी ना चले, और प्रेशर हार्न वाली गाड़ियों पर सती से चालानी कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित समयावधि व मापदंड के प्रतिकूल ध्वनि-विस्तारक यंत्र डीजे बजाए जाने पर भी पूर्ववत प्रतिबंध जारी रहेगा। होलिका दहन के दौरान प्रमुख चौक-चैराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी तथा टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी की जाएगी।
कलेक्टर ने जिला प्रशासन के अधिकारी से इस बार हर्बल गुलाल के रंगों से अपने परिवार के साथ होली का पर्व मनाने का आग्रह किया। सहायता समूह की स्वरोजगार से जुड़ी महिलाएं दिन-रात हर्बल गुलाल तैयार करने में लगी है। इस गुलाल को लगाने से जहां चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

Hindi News / Bemetara / CG News: होलिका दहन के दौरान प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस रहेगी तैनात, कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो