scriptRoad Accident: सड़क हादसे में दो युवको की मौत, आरोपी वाहन चालक फरार | Two youths died in a road accident, the accused driver | Patrika News
बेमेतरा

Road Accident: सड़क हादसे में दो युवको की मौत, आरोपी वाहन चालक फरार

Road Accident: बायपास रोड में बीती रात अज्ञात मालवाहक की चपेट में आने से ग्राम पंचायत बावामोहतरा के पूर्व सरपंच मोहन साहू के पुत्र शुभम साहू उम्र तकऱीबन 23 साल की दर्दनाक मौत हो गई।

बेमेतराFeb 07, 2025 / 02:51 pm

Love Sonkar

Road Accident: सड़क हादसे में दो युवको की मौत, आरोपी वाहन चालक फरार
Road Accident: सिटी कोतवाली क्षेत्र में बीती रात हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। ग्राम भोईनाभाठा के पास हुए हादसे में ग्राम बावामोहतरा निवासी शुभम साहू की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक बावामोहतरा के पूर्व सरपंच मोहन साहू का पुत्र था। सरदा आदु मार्ग में हुए हादसे में 23 साल के हेमंत यादव ग्राम अतरगढ़ी निवासी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Bhilai News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने कार में किया ब्लास्ट, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा थाना क्षेत्र के बावामोहतरा गांव से लगे बायपास रोड में बीती रात अज्ञात मालवाहक की चपेट में आने से ग्राम पंचायत बावामोहतरा के पूर्व सरपंच मोहन साहू के पुत्र शुभम साहू उम्र तकऱीबन 23 साल की दर्दनाक मौत हो गई। रात 9 बजे के करीब हुई सड़क दुर्घटना के बाद से ठोकर मारने वाला वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
सड़क हादसे की सूचना मिलने पर बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। मृतक का अंतिम संस्कार गांव में किया गया। पुलिस ने प्रार्थी मोहन साहू कि रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 194 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया।

देर रात हुई दुर्घटना में ग्राम अतरगढ़ी निवासी युवक की मौत

बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरदा से ग्राम रांका तक बनी सड़क में ग्राम आंदु की मंडी के पास बाइक सवार युवक हेमंत यादव के दो पहिया वाहन को अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दी, जिससे हेमंत यादव बाइक से गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। लोगों ने 108 वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया, जहां पर युवक की मौत होने की पुष्टि की गई।
युवक के शव को रात में मरच्युरी में रखा गया था। पीएम करने के बाद गुरूवार को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने प्रार्थी पुनाराम यादव पिता मिलउराम यादव ग्राम अमरगढ़ी निवासी की रिपोर्ट पर धारा 194 नासुसं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी। वहीं फरार चार पहिया वाहन चालक व वाहन की पतासाजी की जा रही है।

Hindi News / Bemetara / Road Accident: सड़क हादसे में दो युवको की मौत, आरोपी वाहन चालक फरार

ट्रेंडिंग वीडियो