Dynamite Explod in Betul : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जिले के मिलानपुर गांव में स्थित एक मकान में डायनामाइट फटने से अंदर मौजूद 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आनन फान में सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों को भर्ती कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि, बच्चों को राह चलते खेलने के दौरान खेलते खेलते कहीं से डायनामाइट मिल गया था। बच्चे उसे खेलने का उपकरण समझकर घर ले आए और खेलते खेलते उसे स्विच से जोड़ दिया, जिसके बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ। हादसे में घायल हुए बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ, बच्चों के परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। सभी बच्चे अलग-अलग परिवार के बताए जा रहे हैं। इसमें अंकित 6 साल, अंकिता 7 साल, नीलम 13 साल और 8 साल की सविता शामिल है। बैतूल बाजार थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। चिकित्सक उनके उपचार में जुटे हैं।
Hindi News / Betul / घर में डायनामाइट फटने से 4 बच्चे गंभीर घायल, धमाके की आवाज से सहमा पूरा इलाका