बैतूल जिले के मुलताई के चन्दोरा कला 2 गांव का नाम बदलकर सिरसावाड़ी किया गया है। अब समस्या ये है कि ग्रामीणों के आधार कार्ड, वोटर आई और राशन कार्ड पर चंदोरा कला 2 गांव नाम लिखा हुआ है जबकि ऑनलाइन में गांव का नाम सिरसावाड़ी कर दिया गया है। ऐसे में पुराने गांव का नाम दर्ज होने से पोर्टल पर न तो किसानों का पंजीयन हो पा रहा है और न ही शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है। स्कूली बच्चे भी परेशान हैं और उन्हें छात्रवृत्ति के साथ ही दूसरी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। स्थिति ऐसी है कि 89 परिवारों के 450 लोगों के दस्तावेज पोर्टल पर फेल दिखाए जा रहे हैं।
कलेक्टर से ग्रामीणों ने की मांग
गांव का नाम बदलने से हो रही परेशानियों को लेकर पहले चंदोरा कला 2 के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से मुलाकात की थी। विधायक को ग्रामीणों ने समस्या बताई जिस पर विधायक ने गांव का नाम यथावत रखने की अनुशंसा कर दी है। कलेक्टर से भी ग्रामीणों ने गांव का नाम यथावत रखने की मांग की है जिस पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि चन्दोरा कला 2 के ग्रामीण अपनी समस्या लेकर आए थे, जो भी त्रुटि हुई है, उसमें सुधार किया जाएगा।