scriptफिंगरप्रिंट मैच नहीं होने पर किसान ने कुचल ली अपनी उंगलियां, हैरान कर देगा ये मामला | Farmer crushed his own fingers When the fingerprint did not match in betul mp | Patrika News
बेतुल

फिंगरप्रिंट मैच नहीं होने पर किसान ने कुचल ली अपनी उंगलियां, हैरान कर देगा ये मामला

farmer crushed his own fingers: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक आदिवासी किसान ने अपने एक हाथ की दो उंगलियां खुद कुचल ली। सिस्टम की खामी से परेशान किसान ने यह दर्दनाक कदम उठाया।

बेतुलFeb 18, 2025 / 08:17 pm

Akash Dewani

Farmer crushed his own fingers When the fingerprint did not match in betul mp
farmer crushed his own fingers: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। खेड़ी सांवलीगढ़ में एक आदिवासी किसान ने अपनी ही दो उंगलियों को कुचल लिया। वह अपनी जमा पूंजी निकालना चाहता था, लेकिन बार-बार फिंगरप्रिंट स्कैन फेल होने के कारण उसे पैसे नहीं मिल सके। सिस्टम की इस खामी से परेशान किसान ने यह दर्दनाक कदम उठाया।

फिंगरप्रिंट स्कैन फेल होने से किसान था परेशान

पीड़ित किसान मिशरू कुमरे का पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है, जिसमें उसने थोड़ी रकम जमा कर रखी थी। जब उसे पैसों की जरूरत पड़ी, तो वह पैसे निकालने पोस्ट ऑफिस गया। हालांकि, जब भी उसकी उंगलियों को स्कैन किया जाता, सिस्टम फिंगरप्रिंट को पहचानने से इंकार कर देता। इस कारण उसे बार-बार खाली हाथ लौटना पड़ा।
लगातार प्रयासों के बावजूद पैसे न मिलने से किसान मानसिक तनाव में आ गया और परेशान होकर अपनी दोनों उंगलियों को ही कुचल लिया। उसे लगा कि यही उसकी परेशानी की जड़ हैं। इस घटना के बाद परिवार वाले भी सकते में हैं और गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में 9100 करोड़ रूपए के निवेश का प्रस्ताव, इन क्षेत्रों में बढ़ेगा रोजगार

पोस्ट ऑफिस ने दी सफाई

बैतूल के खेड़ी सांवलीगढ़ पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने बताया कि किसान को घबराने की जरूरत नहीं थी। अगर फिंगरप्रिंट स्कैनिंग से लेन-देन नहीं हो रहा था, तो दूसरे विकल्पों से उसे पैसे दिए जा सकते थे। अधिकारियों ने इसे किसान की गलतफहमी करार दिया और कहा कि उसे पोस्टमास्टर से संपर्क करना चाहिए था।इस घटना ने सरकारी व्यवस्था की बड़ी खामी को उजागर कर दिया है। फिंगरप्रिंट आधारित पहचान प्रणाली में आ रही दिक्कतों की वजह से गरीब और अशिक्षित लोग परेशान हो रहे हैं।।

Hindi News / Betul / फिंगरप्रिंट मैच नहीं होने पर किसान ने कुचल ली अपनी उंगलियां, हैरान कर देगा ये मामला

ट्रेंडिंग वीडियो