scriptनेताजी की चप्पल से कुटाई का वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला | Video viral of politician beaten by slippers from a lady in betul mp | Patrika News
बेतुल

नेताजी की चप्पल से कुटाई का वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

Video viral of politician beaten: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला भीमसेना के नेता पंकज अतुलकर को चप्पल मार रही है।

बेतुलFeb 16, 2025 / 03:52 pm

Akash Dewani

Video viral of politician beaten by slippers from a lady in betul mp
Video viral of politician beaten: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। यहां भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर के लिए शनिवार की शाम भारी पड़ गई, जब एक महिला ने सरेआम उनकी चप्पलों से खातिरदारी कर दी। सड़क किनारे फोन पर बात कर रहे अतुलकर को महिला ने न सिर्फ जमकर पीटा, बल्कि कॉलर पकड़कर एसपी ऑफिस तक पैदल घसीटकर ले गई। यह पूरा मामला जमीन विवाद और सोशल मीडिया पर बदनामी के आरोपों से जुड़ा है।

सोशल मीडिया पर बदनामी को लेकर भड़की महिला

बताया जा रहा है कि, कॉलेज चौक पर पंकज अतुलकर खड़े होकर फोन पर बात कर रहे थे, तभी श्रद्धा राठौर नाम की महिला अपने पति और बेटे के साथ वहां पहुंची। दोनों पक्षों के बीच जमीन के रास्ते और फेसबुक पोस्ट को लेकर बहस छिड़ गई। मामला गर्माते ही महिला ने गुस्से में चप्पल निकाली और पंकज को पीटना शुरू कर दिया। महिला चिल्लाते हुए कह रही थी, “तूने हमें बदनाम करने की हिम्मत कैसे की?” पंकज बस सफाई देते रहे कि ‘मैं भाग नहीं रहा, चल रहा हूं साथ में!’ लेकिन महिला उन्हें कॉलर पकड़कर एसपी ऑफिस तक पैदल घसीटते हुए ले गई।
यह भी पढ़ें
एमपी में घूम रहे सनी देओल, फिर पहुंचे प्रसिद्ध हवेली, कार ड्राइव कर रहे एक्टर के सामने आ गए लोग

क्या है विवाद?

दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रही श्रद्धा राठौर ने आमला तहसील में दो एकड़ जमीन खरीदी है, जिसमें रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि पंकज अतुलकर ने मामले के निपटारे के बदले पांच लाख रुपए मांगे और पैसे नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर श्रद्धा के परिवार के खिलाफ पोस्ट डाल दी। वहीं, अतुलकर का दावा है कि श्रद्धा और उनका परिवार जमीन हड़पने का काम करता है और उन्होंने विरोध करने पर साजिशन मारपीट का ड्रामा किया। यह पहली बार नहीं जब पंकज अतुलकर चर्चा में आए हैं। 2024 में उन्होंने पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को धमकी भरा पोस्ट किया था, जिससे वे जेल भी गए थे। अब फिर वह एक नए बवाल में फंस गए हैं।

Hindi News / Betul / नेताजी की चप्पल से कुटाई का वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो