scriptWCL में नौकरी लगाने के नाम पर दो भाईयों ने की 5.13 लाख रूपए की ठगी | MP NEWS Two brothers cheated 9 person of Rs 5.13 lakh in name of getting job in WCL | Patrika News
बेतुल

WCL में नौकरी लगाने के नाम पर दो भाईयों ने की 5.13 लाख रूपए की ठगी

MP NEWS: ठगी करने वाले दोनों भाई गिरफ्तार, 9 युवकों को लगाया था चूना…।

बेतुलFeb 07, 2025 / 10:21 pm

Shailendra Sharma

BETUL NEWS
MP NEWS: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की सारनी पुलिस ने डब्लूसीएल पाथाखेड़ा में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो भाइयों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 9 बेरोजगारों से 5.13 लाख रुपए की ठगी की थी। पैसे देने के बाद भी जब युवकों को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर दोनों भाईयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है अंदेशा है कि और भी लोगों के साथ ठगी का खुलासा हो सकता है।

दो भाईयों ने नौकरी के नाम पर दिया झांसा

सारनी पुलिस थाना प्रभारी जयपाल इवनाती ने बताया अंकित धोटे और मोहित धोटे निवासी पुराना बाजार, पाथाखेड़ा पर प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरतार किया है। आरोपियों ने 20 जनवरी 2024 से 23 सितंबर 2024 के बीच बेरोजगारों से अलग-अलग राशि बैंक खाते में डलवाई थी।

यह भी पढ़ें

इंदौर सट्टा बाजार की बड़ी भविष्यवाणी, दिल्ली में होगा बड़ा ‘खेल’…



इन 9 युवकों से लिए थे पैसे

आरोपियों ने विनय वर्मा से 50 हजार, तरुण सिनोटिया से 60 हजार, गौरव चौरे से 50 हजार, विजेश नर्रे से 58 हजार, अजय भमोड़िया से 60 हजार, प्रफुल्ल बढ़िया से 60 हजार, प्रद्युन वर्मा से 60 हजार, नवीन सिनोटिया से 60 हजार, विकास सरियाम से 55 हजार रुपए लिए थे। जांच के दौरान सामने आया कि अंकित धोटे भाई मोहित धोटे के साथ मिलकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहा था। आरोपी अंकित घोटे ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया और बताया कि ठगी की गई राशि से उसने एक कार, एक मोटरसाइकिल खरीदी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त किए हैं।

Hindi News / Betul / WCL में नौकरी लगाने के नाम पर दो भाईयों ने की 5.13 लाख रूपए की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो