scriptTrains Cancelled: तीसरी रेल लाइन के चलते ये ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले, देखें लिस्ट | trains cancelled due to third railway line routes of many were changed see list | Patrika News
बेतुल

Trains Cancelled: तीसरी रेल लाइन के चलते ये ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले, देखें लिस्ट

Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सिकंदराबाद डिविजन में खमम स्टेशन पर थर्ड लाइन के कनेक्शन के लिए नॉन इंटरलॉक का काम चल रहा है…।

बेतुलFeb 07, 2025 / 09:57 pm

Shailendra Sharma

train
Trains Cancelled: मध्यप्रदेश के ट्रेन ट्रेन यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। अगर आप आने वाले कुछ दिनों में ट्रेन यात्रा करने वाले हैं तो एक बार अपनी टिकट व ट्रेन की जानकारी जरूर ले लें क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सिकंदराबाद डिविजन में खमम स्टेशन पर थर्ड लाइन के कनेक्शन के लिए नॉन इंटरलॉक के कारण कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसके सात थी कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है। ऐसे में बिना जानकारी के आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
गोरखपुर से त्रिवेंद्रम 15 एवं 17 फरवरी को रद्द रहेगी। त्रिवेंद्रम से गोरखपुर 19 एवं 20 फरवरी को रद्द रहेगी। निजामुद्दीन- कन्याकुमारी 10, 15 एवं 17 फरवरी को अपने नियमित मार्ग से ना जाकर काचेगुड़ा, रैनीगुंटा, एवं गुंटकल होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
निजामुद्दीन- त्रिवेंद्रम 14 फरवरी को अपने प्रॉपर मार्ग से ना जाकर काचेगुड़ा, रेणिगुंटा एवं गुंटकल होते हुए जाएगी।


निजामुद्दीन- एर्नाकुलम 11 एवं 18 फरवरी को अपने नियमित मार्ग से ना जाकर काचीगुड़ा रेणिगुंटा एवं गुंटकल मार्ग से जाएगी।
इंदौर- त्रिवेंद्रम 10 एवं 17 फरवरी को अपने प्रॉपर मार्ग से ना जाकर काचीगुड़ा, रैनीगुंटा एवं गुंटकल होते हुए जाएगी।


यह भी पढ़ें

इंदौर सट्टा बाजार की बड़ी भविष्यवाणी, दिल्ली में होगा बड़ा ‘खेल’…


Hindi News / Betul / Trains Cancelled: तीसरी रेल लाइन के चलते ये ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो