Rajasthan News: राजस्थान में वार्डों के पुनर्गठन पर भड़की कांग्रेस, आंदोलन की दी चेतावनी
विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी राजेश चौधरी ने जिला, ब्लॉक, मंडल तथा अग्रिम संगठनों की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि भाजपा सरकार की ओर से गलत तथा मनमाने तरीके से वार्डों के सीमांकन किया जा रहा है
राजस्थान के भरतपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की साधारण सभा की बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा की अध्यक्षता तथा संभाग प्रभारी पूर्व विधायक जीआर खटाना के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रभारी राजेश चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में एक होटल में हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि खटाना ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार तानाशाही अपनाकर निकायों तथा पंचायती राज संस्थाओं के वार्डों का गलत तरीके से सीमांकन एवं पुनर्गठन कर रही है, जो कि नियम विरुद्ध है। जिला संगठन महासचिव योगेश सिंघल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से निर्देशित पत्र को पढ़कर सुनाया, जिसमें भाजपा सरकार की ओर से निकायों तथा पंचायती राज संस्थाओं के वार्डों का सीमांकन तथा पुनर्गठन भाजपा कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचने वाला तथा संविधान के नियमों का उल्लंघन करने का जिक्र था।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा ने पीसीसी की ओर से वार्डों की सीमाओं के पुनर्गठन, सीमांकन तथा परिसीमन के बारे में प्राप्त निर्देशों के तहत काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र जिला मुख्यालय पर सुझाव एवं आपत्तियां प्राप्त करने की व्यवस्था की जाएगी। जिलाध्यक्ष सूपा ने कहा कि मुख्यालय पर प्राप्त सभी आपत्तियों को लेकर निकट भविष्य में जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा।
यह वीडियो भी देखें विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी राजेश चौधरी ने जिला, ब्लॉक, मंडल तथा अग्रिम संगठनों की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि भाजपा सरकार की ओर से जो गलत तथा मनमाने तरीके से वार्डों के सीमांकन किया जा रहा है, उसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला संगठनों के माध्यम से जनआंदोलन शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में 2 नए सदस्य उत्तम सिंह ठेकेदार बयाना और रामेश्वर दयाल सेवानिवृत शिक्षक को जिला एवं संभाग प्रभारियों तथा जिलाध्यक्ष सूपा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।