scriptBharatpur News: गांव में अचानक बीमार पड़े 50 से ज्यादा लोग, 17 को अस्पताल में करवाया भर्ती | More than 50 people fell ill due to food poisoning in Bharatpur | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur News: गांव में अचानक बीमार पड़े 50 से ज्यादा लोग, 17 को अस्पताल में करवाया भर्ती

राजस्थान के भरतपुर जिले में एक गांव के 50 से अधिक लोग अचानक बीमार हो गए।

भरतपुरFeb 02, 2025 / 10:13 pm

Lokendra Sainger

bharatpur news

bharatpur news

राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र के गाजीपुर गांव में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। शनिवार को हुए जौनार (शादी से पूर्व भोज) के बाद गांव के 50 से 60 लोग बीमार हो गए। इनमें से 17 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य मरीजों का इलाज गांव में ही चल रहा है।

संबंधित खबरें

गांव के निवासी सुरेश के बेटे की शादी रविवार को होनी थी। जिसके तहत शनिवार को जौनार कार्यक्रम आयोजित किया गया। भोज में गांव के सैकड़ों लोगों ने खाना खाया, लेकिन रात होते ही कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। धीरे-धीरे बीमारों की संख्या बढ़ती गई। शुरुआत में ग्रामीणों ने घरेलू उपचार किया, लेकिन जब हालात बिगड़ने लगे तो बीमारों को अस्पताल ले जाया गया।

लोगों को इलाज जारी

नदबई के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल कौशिक ने बताया कि गाजीपुर गांव में जौनार के भोज के बाद 50-60 लोग फूड पॉइजनिंग से प्रभावित हुए। सूचना मिलते ही 10 सदस्यीय मेडिकल टीम को गांव भेजा गया। 17 गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी लोगों का इलाज गांव में जारी है। फिलहाल, स्थिति पर नियंत्रण है और सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur News: गांव में अचानक बीमार पड़े 50 से ज्यादा लोग, 17 को अस्पताल में करवाया भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो