गांव के निवासी सुरेश के बेटे की शादी रविवार को होनी थी। जिसके तहत शनिवार को जौनार कार्यक्रम आयोजित किया गया। भोज में गांव के सैकड़ों लोगों ने खाना खाया, लेकिन रात होते ही कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। धीरे-धीरे बीमारों की संख्या बढ़ती गई। शुरुआत में ग्रामीणों ने घरेलू उपचार किया, लेकिन जब हालात बिगड़ने लगे तो बीमारों को अस्पताल ले जाया गया।
लोगों को इलाज जारी
नदबई के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल कौशिक ने बताया कि गाजीपुर गांव में जौनार के भोज के बाद 50-60 लोग फूड पॉइजनिंग से प्रभावित हुए। सूचना मिलते ही 10 सदस्यीय मेडिकल टीम को गांव भेजा गया। 17 गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी लोगों का इलाज गांव में जारी है। फिलहाल, स्थिति पर नियंत्रण है और सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है।