scriptशराब की आदत और पत्नी से झगड़ा, 4 माह की गर्भवती महिला ने दी जान; 11 महीने पहले ही हुई थी शादी | Pregnant woman commits suicide due to domestic strife | Patrika News
भरतपुर

शराब की आदत और पत्नी से झगड़ा, 4 माह की गर्भवती महिला ने दी जान; 11 महीने पहले ही हुई थी शादी

Bharatpur Crime News: इस घटना के बाद अंजलि के पिता ने थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

भरतपुरMar 25, 2025 / 12:48 pm

Alfiya Khan

sucide

file photo

भरतपुर। कस्बा बयाना के लाल दरवाजा मोहल्ले में एक 22 वर्षीय गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका अंजलि 4 माह की गर्भवती थी, जो कमरे में पंखे के कुंदे से झूलती मिली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। प्राथमिक जांच के अनुसार गृह क्लेश में आत्महत्या करने की जानकारी मिली है।
मृतका अंजलि को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद अंजलि के पिता ने थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसकी जांच एसडीएम दीपक मित्तल कर रहे हैं। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि अंजलि का पति पुनीत शराब का आदी था और दोनों के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी।
शादी को अभी 11 माह ही हुए थे, लेकिन गृह क्लेश के कारण हालात बिगड़ते गए। घटना के बाद पीहर पक्ष के लोगों ने थाने और कचहरी में दिनभर डेरा जमाए रखा और घटना की परिस्थितियों पर संदेह जताया। समाज के वरिष्ठ सदस्य और जाटव समाज के अध्यक्ष विजय सिंह सरपंच सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें

15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी, सुनसान जगह ले जाकर 3 युवकों ने किया गैंगरेप

पति-पत्नी के बीच गृह क्लेश के कारण तनाव

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच गृह क्लेश के कारण तनाव था। संभवत: इसी के चलते अंजलि ने यह कदम उठाया। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराकर पिता जगदीश प्रसाद को सौंप दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
-दीपक मित्तल, एसडीएम बयाना

Hindi News / Bharatpur / शराब की आदत और पत्नी से झगड़ा, 4 माह की गर्भवती महिला ने दी जान; 11 महीने पहले ही हुई थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो