राजस्थान में ग्राम पंचायतों को लेकर आई बड़ी खबर, फिर बढ़ी पुनर्गठन की समय सीमा; अधिसूचना जारी
एक दर्जन बन सकती हैं नई ग्राम पंचायतें
सूत्रों के अनुसार रूपवास व बयाना पंचायत समिति क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक नई ग्राम पंचायतें बन सकती हैं। कुछ संभावित नवीन ग्राम पंचायत को लेकर थोड़ा विवाद भी बताया जा रहा है।बयाना विधानसभा को मिल सकती हैं दो नई पंचायत समिति
बयाना व रूपवास उपखंड क्षेत्र में पंचायत पुनर्गठन की इस कवायद के पीछे दो पंचायत समिति का सृजन भी कारण माना जा रहा है। संभावना है कि पंचायत पुनर्गठन के बाद रूपवास उपखंड के तहसील मुख्यालय रुदावल पर एक नई पंचायत समिति के सृजन होने की सर्वाधिक चर्चा है। नवसृजित पंचायत समिति में रुदावल के इर्द-गिर्द मौजूद करीब 20 ग्राम पंचायतों को शामिल किया जा सकता है।राजस्थान की 12 नगर पालिका रद्द, फिर बनी ग्राम पंचायत; जानें कौन-कौनसी?
पंचायत पुनर्गठन की यह है नई टाइम लाइन
पंचायत पुनर्गठन के लिए पूर्व में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। इसके तहत 30 मार्च तक प्रस्ताव तैयार करना, 31 मार्च से 30 अप्रेल तक प्रस्तावों को प्रकाशित कर आपत्तियां आमंत्रित, 1 से 10 मई तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण, 11 से 20 मई तक आपत्ति निस्तारण के बाद प्रस्ताव तैयार कर पंचायती राज विभाग को भेजने एवं राज्य स्तर पर 21 मई से 4 जून तक निस्तारण होगा।