scriptमोबाइल में Bluetooth On रखने से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, साइबर ठगों ने अपनाया ये नया तरीका | Bluetooth Cyber Attack, Cyber Criminals Find New Way Of Thug In Rajasthan | Patrika News
भरतपुर

मोबाइल में Bluetooth On रखने से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, साइबर ठगों ने अपनाया ये नया तरीका

Bluetooth Cyber Attack: साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि किसी भी अनजान के साथ ब्लूटूथ पेयरिंग करना सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकता है।

भरतपुरMar 28, 2025 / 12:15 pm

Akshita Deora

Cyber Alert: साइबर ठग लगातार अपराध के तरीकों में बदलाव कर रहे हैँ और लोगों को चकमा देकर बैंक में जमा रुपए उड़ाने में लगे हैं। एक ताजा मामले के अनुसार साइबर ठग आपके मोबाइल का ब्लूटूथ चालू रहने पर आपके मोबाइल को ब्लूटूथ से जोड़कर मोबाइल हैक कर सकता है। इस तरह ठग आपके मोबाइल पर मौजूद सभी तरह के गोपनीय डिटेल हासिल कर सकता है। इस तरह वह आपके बैंक अकाउंट भी खाली कर सकता है। साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि किसी भी अनजान के साथ ब्लूटूथ पेयरिंग करना सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकता है। अनजान पेरिंग से आपके मोबाइल में मौजूद बैंक खाते और एटीएम सहित निजी जानकारी हासिल कर किया जा है।
किसी भी मोबाइल में ब्लूटूथ चालू कर प्लेस्टोर में न जाएं। ब्लूटूथ ऑन कर मालवेयर ऐप डाउनलोड करने पर खतरा सबसे ज्यादा हो सकता है। इसके अलावा और भी कई ऐसे ऐप है जिसके डाउनलोड करने पर मोबाइल को हैक किया जा सकता है।

सार्वजनिक जगहों पर न करें पेयरिंग

किसी भी सार्वजनिक स्थल पर बहुत सारे ब्लूटूथ ऑन रहते हैं। ऐसे में साइबर अपराधी किसी भी अनजान ब्लूटूथ को पेरिंग करने के फिराक में रहते हैं। मौका मिलते ही वह अपने मोबाइल से किसी भी मोबाइल को पेरिंग कर उसकी मोबाइल हैक कर लेता है। पेरिंग करते ही मोबाइल की सारी जानकारी सामने वाले के पास जा सकता है। इसके बाद वह सबसे पहले आपके बैंक का डिटेल लेकर एकांउन्ट खाली करने में देर नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें

31 मार्च से बंद हो जाएगी विधवा-बुजुर्ग और दिव्यांगजनों की पेंशन, जल्द करा लें ये जरूरी काम

ऐसे बचे साइबर एटैक से

अनजान पेरिंग होने न दें: किसी भी ब्लूटूथ को अनजाने में पेरिंग न करें इससे भी मोबाइल की जानकारी लिया जा सकता है।

एंटी वायरस का इस्तेमाल करें: अगर आपकी मोबाइल चोरी भी होती है तो जो भी व्यक्ति खोलेगा उसका फोटो एंटी वायरस आपके ईमेल पर भेज देता है।
वीकेंड पर ज्यादा सावधानी बरतें: साइबर ठगी होने के ज्यादा चांस शुक्रवार या शनिवार की रात ज्यादा होते हैं। शनिवार-रविवार बैंक बंद होते हैं इसकी वजह से एकांउन्ट रिकवर करने में देरी हो सकता है।
तत्काल शिकायत करें: साइबर ठगी की जानकारी होते ही तत्काल नेशनल हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें। इसके अलावा बैंक शाखा में जाकर अधिकारी को बताएं ताकि ठगी की राशि कवर किया जा सके।

यह भी पढ़ें

उदयपुर के विला में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक सामग्री के साथ इस हालत में मिली 11 लड़कियां

मालवेयर व स्पा ऐप सबसे ज्यादा खतरनाक

साइबर एक्सपर्ट अनिल सिंह के मुताबिक मालवेयर सॉफ्टवेयर ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे ब्लूटूथ पेरिंग के साथ किसी भी मोबाइल पर भेजा जा सकता है। मोबाइल धारक को इसकी भनक भी नहीं लगेगा। मालवेयर स्पा ऐप के माध्यम से किसी भी मोबाइल पर कब्जा किया जा सकता है। इसके बाद साइबर अपराधी किसी भी तरह का उपयोग उस मोबाइल का कर सकता है।

Hindi News / Bharatpur / मोबाइल में Bluetooth On रखने से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, साइबर ठगों ने अपनाया ये नया तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो