scriptCG News: 9.77 करोड़ से बन रही है 4 नई पानी की टंकी, दूर होगा पानी का संकट | 4 new water tanks are being built at a cost of 9.77 crores | Patrika News
भिलाई

CG News: 9.77 करोड़ से बन रही है 4 नई पानी की टंकी, दूर होगा पानी का संकट

CG News: भिलाई में 9.77 करोड़ की लगात से 4 नई पानी की टंकी का निर्माण होने जा रहा है। इन टंकियों से हजारों परिवार को लाभ मिलेगा।

भिलाईApr 19, 2025 / 12:00 pm

Love Sonkar

CG News: 9.77 करोड़ से बन रही है 4 नई पानी की टंकी, दूर होगा पानी का संकट
CG News: नगर निगम भिलाई क्षेत्र में जलापूर्ति की आवश्यकता को देखते हुए 4 नई पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। सुपेला मार्केट, कैंप-2 पावर हाउस सर्कुलर मार्केट, रामनगर मुक्तिधाम और खुर्सीपार क्षेत्र में इसका निर्माण किया जा रहा है। पानी टंकी की क्षमता वहां के आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग है, ताकि पानी की आपूर्ति सभी स्थानों पर किया जा सके। यहां कुछ जगहों पर पानी का प्रेशर कम रहता,इसके कारण पानी बराबर उपर तक नहीं चढ़ पा रहा था।
यह भी पढ़ें: CG News: बाजार में आया बिना पानी के ब्लोअर वाले कूलर, गर्मी से बढ़ी कूलरों की डिमांड..

चार पानी टंकी से भिलाई के हजारों परिवार को लाभ मिलेगा। इसमें सुपेला, चिंगरी पारा, कांट्रेक्टर कालोनी, हार्डवेयर लाईन, इंदिरा नगर, रामनगर मुक्तिधाम क्षेत्र, पावर हाउस सर्कुलर मार्केट, श्याम नगर, महात्मा गांधी नगर, हमर गली, मजार लाईन, शीतला कापलेक्स, वीर शिवाजी नगर, यादव पारा, किशन चौक, मिलन चौक, मटन-मछली मार्केट, खुर्सीपार के लोगों को लाभ मिलेगा।
अक्टूबर तक टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण होने की उमीद है। पानी टंकी निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय पहुंचे थे। इस अवसर पर जोन आयुक्त सतीश यादव, संजय अग्रवाल, नीतेश मेश्राम, शंकर सुमन मरकाम, बीरेन्द्र बंजारे, श्याम ठाकुर, रवि त्रिलोचन, राजकुमार, प्रभूनाथ मिश्रा मौजूद थे।

Hindi News / Bhilai / CG News: 9.77 करोड़ से बन रही है 4 नई पानी की टंकी, दूर होगा पानी का संकट

ट्रेंडिंग वीडियो