scriptआपका ध्यान किधर है, ‘नो” पार्किंग इधर है… ट्रैफिक पुलिस ने 91 वाहनों पर की ये बड़ी कार्रवाई, लोगों में मचा हड़कंप | Action taken against 91 vehicles parked in no parking area | Patrika News
भिलाई

आपका ध्यान किधर है, ‘नो” पार्किंग इधर है… ट्रैफिक पुलिस ने 91 वाहनों पर की ये बड़ी कार्रवाई, लोगों में मचा हड़कंप

CG News: यातायात पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत नो पार्किग में खड़ी 91 वाहनों पर कार्रवाई की। ब्रिज के नीचे खड़ी दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात कार्यालय लाया।

भिलाईMay 11, 2025 / 01:08 pm

Khyati Parihar

Bhilai News: यातायात पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत नो पार्किग में खड़ी 91 वाहनों पर कार्रवाई की। ब्रिज के नीचे खड़ी दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात कार्यालय लाया। चार पहिया वाहनों में लॉक लगाने की कार्रवाई की। इसके अलावा दुर्ग में सड़क किनारे खड़ी बसों पर ऑनलाइन चालान किया है।
यातायात एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए नो पार्किग में खड़ी वाहनों पर कार्रवाई की गई। कुम्हारी, सुपेला,पावर हाउस, ब्रिज के नीचे वाहन खड़े मिले। दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात कार्यालय लाया गया। चार पहिया वाहनो में लॉक लगाने की कार्रवाई की। इसी प्रकार नेहरू नगर एवं इंदिरा मार्केट मार्ग में सड़क पर वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। साथ ही मालवीय नगर से पुलगांव चौक तक सड़क एवं सडक किनारे बस खड़ी करने वाले पर भी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें

आधी रात सड़कों पर 2 लड़कियों का खतरनाक स्टंट, वीडियो देख थम जाएगी आपकी भी सांसे…

संदिग्ध मिले 5 वाहन चालक

ट्रैफिक पुलिस ने रात गश्त के दौरान भारी वाहन एवं संदिग्ध वाहनो को चेक किया। 5 वाहन चालक नशे की हालत में मिले। 2 बजे तीन संदिग्ध व्यक्ति नेहरू नगर चौक में घुमते पाए गए। सभी चालक नशे की हालत में थे। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की। वाहन जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया। इसी प्रकार लापरवीपूर्वक वाहन चलाते 12 वाहन चालकों पर कार्रवाई की।

Hindi News / Bhilai / आपका ध्यान किधर है, ‘नो” पार्किंग इधर है… ट्रैफिक पुलिस ने 91 वाहनों पर की ये बड़ी कार्रवाई, लोगों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो