scriptभिलाई के इस होटल में मिली बुजुर्ग की लाश, दल्लीराजहरा से बेटी से मिलने आया था मृतक, जानें पूरा मामला… | Father's dead body found in Ashish Park Hotel in Bhilai | Patrika News
भिलाई

भिलाई के इस होटल में मिली बुजुर्ग की लाश, दल्लीराजहरा से बेटी से मिलने आया था मृतक, जानें पूरा मामला…

Crime News: भिलाई के होटल आशीष पार्क के कमरा नंबर 104 में ठहरे एक बुजुर्ग का शव मिला है। वह दल्लीराजहरा से बेटी से मिलने आया था।

भिलाईFeb 12, 2025 / 01:34 pm

Khyati Parihar

भिलाई के इस होटल में मिली पिता की लाश, दल्लीराजहरा से बेटी से मिलने आया था मृतक, जानें पूरा मामला...
Bhilai Crime News: भिलाई जिले से हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। बेटी के घर आए 62 वर्षीय एक बुजुर्ग की लाश पावर हाउस स्थित आशीष पार्क के कमरा नंबर 104 में मिली। मृतक दल्लीराजहरा पुराना बाजार निवासी रामकृष्ण साहू (62 वर्ष) अपनी बेटी के घर बैकुंठधाम भिलाई आया था।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। बिसरा प्रिजर्ब कर जांच के लिए साइंस लाइब्रोटरी भेजा गया। छावनी थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर 3.30 बजे सूचना मिली। आशीष होटल के कमरा नंबर 104 में एक व्यक्ति तीन दिन से ठहरा था। उसने अंदर से दरवाजा को बंद कर लिया है। खटखटाने व आवाज देने पर वह खोल नहीं रहा है। पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। कमरे को खुलवाया। बुजुर्ग बिस्तर पर मृत पड़ा था।
यह भी पढ़ें

Korba News: श्रम मंत्री के भाई ने पति-पत्नी को तड़ातड़ मारे 6 थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO, FIR दर्ज

तीन दिन से खोज रहे थे परिजन

पुलिस ने बताया कि वह बेटी के घर से निकला और आशीष होटल में रूक गया। फोन पर अपने बेटी से कहा कि वह जहर खाकर मर जाएगा। उसके दोनों दामाद ढूंढ रहे थे। बिलासपुर से आया दामाद अभिषेक अग्रवाल ने खोजबीन की। जब नहीं मिले तो वह आशीष होटल में ही तीसरे माले में रुक गया और रामकृष्ण साहू दूसरे माले में ठहरा था। दूसरे दिन वह घर चला गया। काउंटर पर अपना मोबाइल नंबर छोड़ गया था। वह बिलासपुर पहुंचने वाला था। तब उसे घटना की सूचना मिली।

पहले भी कर चुका है खुदकुशी करने का प्रयास

थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ में बताया कि रामकृष्ण साहू ने पहली बार खुदकुशी करने की कोशिश नहीं की इससे पहले भी वो दो बार ऐसा प्रयास कर चुका है। उसने दो बार कीटनाशक की दवाई खा ली थी। लेकिन समय रहते परिजनों ने उसे देख लिया तो उसकी जान बच गई। मामले में पोस्टमॉर्टम कराया गया है। बिसरा प्रिजर्व किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। – चेतन चंद्राकर, प्रभारी थाना छावनी

Hindi News / Bhilai / भिलाई के इस होटल में मिली बुजुर्ग की लाश, दल्लीराजहरा से बेटी से मिलने आया था मृतक, जानें पूरा मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो