राइस मिल में लगी आग! 30 लोगों की टीम ने पांच घंटे में बुझाई, धान और बारदाने जलकर खाक
CG News: भिलाई जिले में जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में चिखली स्थित नारायण राइस मिल में रविवार की सुबह 7.30 बजे आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए के धान व बारदाने जल गए।
CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में चिखली स्थित नारायण राइस मिल में रविवार की सुबह 7.30 बजे आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए के धान व बारदाने जल गए। राइस मिल में सुबह मजदूरों ने धुआं निकलता देखा। इसके बाद राइस मिल के मालिक को सूचना दी गई। यह राइस मिल कैलाश रुंगटा की है।
इसके बाद पुलिस व जिला अग्निशमन को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। तब तक आग ने लाखों रुपए के धान व बरदाना को अपनी चपेट में ले लिया। टीम के प्रवीण बारा ने बताया कि शुरु में आग बुझाने के लिए 4 गाड़ियां पहुंची थी। इससे काम नहीं बना तो और गाड़ियां मंगाई गई।
उन्होंने बताया कि 32 गाड़ी पानी आग को बुझाने के लिए लगा। 30 लोगों की टीम को करीब 5 घंटे लगे तब आग बुझाई जा सकी। जिला अग्निशमन अधिकारी कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चला है। सुबह बिजली कड़कने से शॉर्ट सर्किट होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
गांव वालों ने पानी देने से किया इनकार
जानकारी के अनुसार आग बुझता न देख जब टीम और पानी लेने के लिए गांव के तालाब पहुंची तो उन्हें मना कर दिया गया। गांव के लोगों का कहना था कि इसमें मछली पालते है वहीं पानी का स्तर भी कम हो गया है। काफी कहासुनी होने के बाद थाना प्रभारी के समझाईश पर टीम को पानी ले जाने दिया गया।
Hindi News / Bhilai / राइस मिल में लगी आग! 30 लोगों की टीम ने पांच घंटे में बुझाई, धान और बारदाने जलकर खाक