scriptCG Crime: पंजाब से लाए थे 6 लाख की हेरोइन, नदी किनारे बेचते तीनों आरोपी पकड़ाए | Heroin worth Rs 6 lakhs was brought from Punjab, three accused caught selling | Patrika News
भिलाई

CG Crime: पंजाब से लाए थे 6 लाख की हेरोइन, नदी किनारे बेचते तीनों आरोपी पकड़ाए

CG Crime: शिवनाथ नदी महमरा एनिकट के पास तीन संदिग्ध नगर निगम के पंप हाउस के समीप कमरा के पास खड़े हैं और नशीला पदार्थ बेच रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने तत्काल पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर दबशि दी।

भिलाईApr 24, 2025 / 12:01 pm

Love Sonkar

CG Crime: पंजाब से लाए थे 6 लाख की हेरोइन, नदी किनारे बेचते तीनों आरोपी पकड़ाए
CG Crime: पंजाब से बहुत ही घातक नशा हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महमरा एनिकट की तरफ चिट्टा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 74.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: बड़़ी कार्रवाई! पाकिस्तानी चिट्टा के सौदागर भिलाई से गिरफ्तार, 12 लाख रुपए की हेरोइन जब्त..

एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि 22 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली। शिवनाथ नदी महमरा एनिकट के पास तीन संदिग्ध नगर निगम के पंप हाउस के समीप कमरा के पास खड़े हैं और नशीला पदार्थ बेच रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने तत्काल पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर दबशि दी। आरोपी रिसाली मैत्रीकुंज निवासी विशाल सिंग (36 वर्ष), पावर हाउस इंदू टेक्नीकल टी मार्केट के पास निवासी विरेन्द्र पारधी उर्फ बीरा (25 वर्ष) और संतोषी पारा कैम्प-2 निवासी अतुल कुमार (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई। उनके पास से 74.34 ग्राम चिट्टा मिला। जिसकी कीमत करीब 6 लाख 14 हजार से अधिक है। मोबाईल को भी जब्त किया गया।
पंजाब जाएगी पुलिस

एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि पंजाब से खरीदकर लाए है। आरोपियों की निशादेही पर अब दुर्ग कोतवाली टीम पंजाब जाएगी। चिट्टा की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पूरी चेन को तोड़ेगी।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: पंजाब से लाए थे 6 लाख की हेरोइन, नदी किनारे बेचते तीनों आरोपी पकड़ाए

ट्रेंडिंग वीडियो