यह भी पढ़ें:
CG News: एडमिट कार्ड में उत्तर लिखकर लाए, 7 नकलची विद्यार्थी पकड़ाए परीक्षार्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए प्रवेश पत्र का लिंक हासिल कर सकता है, जिसे क्लिक कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
व्यापमं ने परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को तय समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए कहा है। परीक्षा देनेे के आए परीक्षार्थियों को अपने साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य होगा। इसे दिखाने के बाद ही परीक्षा कक्ष में एंट्री मिल सकेगी।
इस साल प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट यानी पीईटी की परीक्षा 8 मई को ली जाएगी। इसमें इंजीनियरिंग के साथ आर्किटेक्चर और डेयरी टेक्नोलॉजी विषय चुनने वाले परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर की पाली में व्यापमं फार्मेसी में प्रवेश के लिए पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा लेगा। पीईटी की परीक्षा सुबह 9 से 12.15 बजे तक होगी वहीं पीपीएचटी दोपहर 2 से 5.15 बजे तक ली जाएगी।
व्यापमं की किसी भी प्रवेश परीक्षा के आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी परीक्षार्थी को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। बावजूद इसके पिछले साल पीईटी में आवेदकों की संख्या इंजीनियरिंग की कुल सीटों से भी कम रही थी।व्यापमं की दो वेबसाइट्स एक्टिव है। छात्र वेबसाइट का लगातार अवलोकन करते रहें। इन वेबसाइट में ही आगे की सभी प्रक्रियाएं बताई जाएंगी।