scriptCG Crime:अवैध संबंध का खौफनाक अंत,पति ने युवक की कर दी हत्या | Horrible end of illegal relationship, husband killed the young | Patrika News
भिलाई

CG Crime:अवैध संबंध का खौफनाक अंत,पति ने युवक की कर दी हत्या

CG Crime: पनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक पर पति द्वारा एक युवक की टंगिया से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

भिलाईMay 14, 2025 / 12:41 pm

Love Sonkar

CG Crime: अवैध संबंध का खौफनाक अंत. पति ने युवक की कर दी हत्या
CG Crime: मोहला मानपुर क्षेत्र के गोटाटोला गांव में अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक पर पति द्वारा एक युवक की टंगिया से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Constable crushed by tractor: अवैध रेत का खनन कर रहे रेत बिचौलिए ने ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचला, मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोटाटोला निवासी गंगाराम कोमरे शनिवार रात को अपनी पत्नी को सुदर्शन कोमरे नाम के युवक के साथ देख लिया। इस दौरान पति गंगा राम अक्रोशित हो गया और युवक सुदर्शन पर टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
घटना में सुदर्शन कोमरे गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा उसे दल्लीराजहरा अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान अस्पताल में इलाज से पहले सुदर्शन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सुदर्शन और आरोपी गंगाराम के पत्नी के बीच अवैध संबंध था और इस मामले को लेकर पति व पत्नी में आए दिन विवाद होता था। शनिवार रात को सुदर्शन कोमरे को पति गंगाराम ने अपनी पत्नी के साथ देख लिया और टंगिया से हमला कर सुदर्शन की हत्या कर दी।

Hindi News / Bhilai / CG Crime:अवैध संबंध का खौफनाक अंत,पति ने युवक की कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो