scriptCG News: राइस मिल में लगी भीषण आग, बुझाने में ख़त्म हो गए 6 गाड़ी पानी | Huge fire breaks out in a rice mill, 6 water tanks | Patrika News
भिलाई

CG News: राइस मिल में लगी भीषण आग, बुझाने में ख़त्म हो गए 6 गाड़ी पानी

CG News: अग्निशमन कर्मियों ने राइस मिल में लगी आग को कंट्रोल किया। वहीं आग को आस पास के इलाकों तक बढऩे से रोक लिया गया। आग बुझाने में करीबन छह गाड़ी पानी का उपयोग किया गया।

भिलाईMay 14, 2025 / 12:06 pm

Love Sonkar

CG News: राइस मिल में लगी भीषण आग, बुझाने में ख़त्म हो गए 6 गाड़ी पानी
CG News: नंदिनी के ग्राम मुरमुंदा स्थित श्री गंगा पैडी प्रोसेस, राइस मिल में आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन के दमकल टीमों को मौके पर रवाना किया गया। वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने राइस मिल में लगी आग को कंट्रोल किया।
यह भी पढ़ें:CG News: ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, पास के कई ठेले हुए जलकर खाक, देखें Video

वहीं आग को आस पास के इलाकों तक बढऩे से रोक लिया गया। आग बुझाने में करीबन छह गाड़ी पानी का उपयोग किया गया। धान के बारदाना में लगी आग को बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

Hindi News / Bhilai / CG News: राइस मिल में लगी भीषण आग, बुझाने में ख़त्म हो गए 6 गाड़ी पानी

ट्रेंडिंग वीडियो