इन वार्डों में है प्रभाव
उप मुख्यमंत्री Deputy Chief Minister (लोक निर्माण) ने बताया कि भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत जोन 4 खुर्सीपार के वार्ड 40, 41, 43, 44, 45 व 46 के आंशिक क्षेत्रों में भू-जल स्त्रोतों में केमिकल युक्त पानी निकलने की समस्या है। इन वार्डों में पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर नल कनेक्शन दिया गया है। अंतिम छोर में पानी का प्रेशर कम होने के कारण पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल प्रदाय नहीं किया जा रहा है। उक्त क्षेत्रों में टेंकर व पावर पंप (जो कि केमिकल युक्त नहीं है) के माध्यम से पाइप लाइन बिछाकर सार्वजनिक स्टैण्ड पोस्ट के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। अमृत मिशन फेस-2 से किया जाना है पानी टंकी का निर्माण
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अमृत मिशन फेस-2 अंतर्गत बीएसपी कन्या स्कूल के पीछे मैदान में उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जाना है। इससे उक्त क्षेत्रों के पाइप लाइन में कनेक्शन कर प्रेशर में इजाफा कर निजी नल कनेक्शनों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति किए जाने की कार्रवाई किया जा रहा है।
https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-kurud-vehicles-overturning-on-dilapidated-road-19430164