scriptBhilwara news : विप्र फाउण्डेशन के चिकित्सा व जांच शिविर में 350 रोगी लाभान्वित | BHilwara news: 350 patients benefited in the medical and check-up camp of Vipra Foundation. | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : विप्र फाउण्डेशन के चिकित्सा व जांच शिविर में 350 रोगी लाभान्वित

परशुराम जन्मोत्सव पर सूचना केंद्र पर लगाया शिविर

भीलवाड़ाApr 27, 2025 / 08:32 pm

Suresh Jain

350 patients benefited from Vipra Foundation's medical and checkup camp

350 patients benefited from Vipra Foundation’s medical and checkup camp

Bhilwara news : विप्र फाउण्डेशन की ओर से भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सूचना केंद्र चौराहे पर किया गया। शिविर में 350 रोगियों ने निः शुल्क स्वास्थ्य लाभ व दवाइयां प्राप्त कीं।
विधायक अशोक कोठारी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, महापौर राकेश पाठक ने शिविर की शुरुआत भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण से की। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश महामंत्री दिनेश शर्मा, जिलाध्यक्ष तुलसीराम शर्मा, जिला महामंत्री लोकेश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतनप्रकाश शर्मा, नगर अध्यक्ष सूरज जोशी, युवा महामंत्री अभिषेक शर्मा, देवेन्द्र सारस्वत, शुभम सिखवाल, मनोज पालीवाल व युवा टीम महिला वर्ग में महिला जिलाध्यक्ष दया गौड़, अंजु ओसा, सविता जोशी, कल्पना तिवाड़ी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के दौरान छःन्यात ब्राह्मण सम्पति ट्रस्ट के महामंत्री राजेन्द्र कुमार सारस्वत व सभी प्रमुख ब्राह्मण संगठनो के पदाधिकारी, परशुराम महोत्सव समिति के पदाधिकारी जगदीश दाधीच, मनोज शर्मा, मनोज सुल्तानिया, प्रवीण शर्मा, प्रणव शर्मा, ऋषिराज शर्मा, महेन्द्र शर्मा, किशन भारद्वाज, शंभु पारिक तथा पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी एमजीएच के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ का स्वागत किया।
संगठन के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. संजय शर्मा व आयुष्काम चिकित्सालय के सहयोग से पेट, आंत, लीवर, सुगर, पाइल्स, गठिया, एक्जिमा, बीपी रोग का परामर्श एवं जांच की। रोगियों को दवाइयां भी नि: शुल्क वितरित की गईं। शिविर में डॅा रजनी शर्मा के नेतृत्व में डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. अंजली शर्मा, डॉ. निशा सोलंकी, अनिता खटीक, गौरव शर्मा, अशोक पारिक, चेतन शर्मा, शिवम साल्वी की टीम ने सेवाएं दी। शिविर के अंत में पहलगाम में हुई घटना में मृत लोगों के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : विप्र फाउण्डेशन के चिकित्सा व जांच शिविर में 350 रोगी लाभान्वित

ट्रेंडिंग वीडियो