एजेंसी के बिल 25 तक आदेश में यह भी कहा गया है कि एजेंसियों का बिल को 25 मार्च तक खत्म कर लिया जाए। आदेश में विशेषकर एसएनए और ई-पेमेंट पर जोर दिया है। साथ ही कहा गया है कि यदि टीडीएस की कटौती आदि है तो उसे समय रहते कर लिया जाए। साथ ही जमा भी 31 मार्च तक कर दिया जाए। अन्यथा अगले वित्तीय वर्ष में कई बदलाव होंगे ऐसे में कई मामलों में दिक्कत आएगी।
अगले माह में भी छुट्टियां अप्रेल माह के पहले दिन बैंक खातों का वार्षिक समापन के कारण आम लोगों के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा महावीर जयंती, बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती, गुड फ्राइडे समेत अन्य दिवसों पर छुट्टी रहेगी।
इस प्रकार देश में रहेगी छुट्टी
- 23 मार्च: रविवार
- 30 मार्च: रविवार
- 31 मार्च: ईद
- 1 अप्रेल: बैंक खातों का वार्षिक समापन
- 5 अप्रेल: बाबू जगजीवन राम जयंती
- 6 अप्रेल : रविवार
- 10 अप्रेल: महावीर जयंती
- 12 अप्रेल : दूसरा शनिवार
- 13 अप्रेल : रविवार
- 14 अप्रेल : बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती
- 18 अप्रेल: गुड फ्राइडे