scriptBhilwara news : रिक्त पदों के बावजूद 280 डीइओ को नहीं मिल रहा पदस्थापन | Bhilwara news: Despite vacant posts, 280 DEOs are not getting posting | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : रिक्त पदों के बावजूद 280 डीइओ को नहीं मिल रहा पदस्थापन

जिले के 14 ब्लॉक कार्यालयों में सीबीइओ के पद भी रिक्त

भीलवाड़ाMar 30, 2025 / 09:40 am

Suresh Jain

Despite vacant posts, 280 DEOs are not getting posting

Despite vacant posts, 280 DEOs are not getting posting

Bhilwara news : भीलवाड़ा सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारियों के पदों को भरने के लिए पदोन्नति की सूचियां तो निकाल दी। लेकिन एक माह बाद भी उन्हें स्कूल में ही पदस्थापित कर रखा है। ऐसे में प्रदेश में 280 जिला शिक्षा अधिकारी अब तक पूर्व पदस्थापित वाले स्कूलों में ही कार्यरत हैं। जबकि, स्कूलों में डीइओ स्तर का पद ही नहीं है। माना जा रहा है कि अब परीक्षाएं समाप्त होने के बाद ही जिला शिक्षा अधिकारियों का पदस्थापन हो सकता है।
यह है मामला

जिला शिक्षा अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा निदेशालय ने 11 फरवरी को प्रधानाचार्य से डीइओ पदों की डीपीसी करवाई। इसमें 329 प्रधानाचार्य चयनित हुए। डीपीसी में वंचित दो प्रधानाचार्यो को भी पदोन्नत किया। कुल 331 प्रधानाचार्य डीइओ पद पर पदोन्नत हुए। इनमें 51 डीइओ प्रधानचार्य की कुर्सी से सेवानिवृत्त हो गए। अब 280 डीइओ शेष हैं।
भीलवाड़ा जिले की स्थिति

जिला स्तर पर रिक्त पद: डीइओ (मा.), डीइओ (प्रारंभिक), एडीपीसी।

ब्लॉक स्तर पर रिक्त पद : सीबीइओ मांडलगढ़, बिजौलियां, जहाजपुर, शाहपुरा, बदनोर, करेड़ा, मांडल, कोटड़ी, बनेड़ा, सहाड़ा तथा शाहपुरा प्रधानाचार्य डाइट रिक्त है।
अतिरिक्त प्रभार: सुवाणा सीबीइओ रामेश्वर जीनगर को एडीपीसी, डीइओ प्रारंभिक एवं डीईओ मुख्यालय।

– हुरडा सीबीइओ सत्यनारायण नागर को डाइट प्रिंसिपल शाहपुरा का चार्ज।

– रायपुर सीबीइओ राजेश शर्मा को सहाड़ा का अतिरिक्त प्रभार।
– एडीइओ पद रिक्त: डीइओ प्रारंभिक मुख्यालय, डीइओ माध्यमिक, सहायक निदेशक डीइओ रिक्त है।

-एसीबीइओ पद रिक्त: सुवाणा, बनेड़ा, मांडल, आसींद तथा सहाड़ा में 1-1 पद, मांडलगढ़, बिजौलियां, कोटड़ी, बदनोर, करेड़ा, रायपुर में 2-2 पद रिक्त है। इसके अलावा कार्यक्रम अधिकारी आरपी का भी पद रिक्त हैं।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : रिक्त पदों के बावजूद 280 डीइओ को नहीं मिल रहा पदस्थापन

ट्रेंडिंग वीडियो