scriptBhilwara news : अवैध बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 वाहन जब्त, मंगरोप थानाप्रभारी निलंबित | Bhilwara news: Police takes big action against illegal gravel mining, 30 vehicles seized, Mangrop station in-charge suspended | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : अवैध बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 वाहन जब्त, मंगरोप थानाप्रभारी निलंबित

– पत्रिका के स्टिंग पर खुली प्रशासन की नींद
– रैकी के काम में लगे 4 दुपहिया व 2 चौपहिया वाहन बरामद, 3 को पकड़ा
– मीडियाकर्मियों को जान से मारने की धमकी

भीलवाड़ाMar 09, 2025 / 11:04 am

Suresh Jain

Police takes big action against illegal gravel mining, 30 vehicles seized, Mangrop station in-charge suspended

Police takes big action against illegal gravel mining, 30 vehicles seized, Mangrop station in-charge suspended

Bhilwara news : पुलिस ने बनास नदी में अवैध बजरी खनन करने वाले माफिया के खिलाफ शनिवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 वाहन जब्त किए। शनिवार तड़के अचानक कार्रवाई से बजरी माफिया को अपने वाहन लेकर भागने का मौका भी नहीं मिला। पुलिस ने 21 डंपर, 2 जेसीबी व 7 एलएनटी मशीन जब्त की। रैकी के काम में लगे 4 दुपहिया व 2 चौपहिया वाहन भी बरामद किए। कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, पुलिस अधीक्षक ने मंगरोप थानाप्रभारी विवेक हरसाना को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया।

संबंधित खबरें

राजस्थान पत्रिका ने 5 मार्च को “बनास नदी में माफिया राज: मिलीभगत के खेल से बजरी का अंधाधुंध दोहन” तथा 6 मार्च को “प्रशासन कब जागेगा: बजरी माफिया व्यवस्था पर हावी” शीर्षक से प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया था। इसके अलावा भी अवैध बजरी खनन को लेकर पत्रिका लगातार श्रृंखलाबद्ध खबरों का प्रकाशन कर रहा है। इसे पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पर मांडलगढ़ में लगे प्रशिक्षु आईपीएस जतिन जैन के नेतृत्व में तड़के चार बजे धांगड़ास व कलुंदिया के निकट से गुजरी बनास नदी में कार्रवाई की गई। धांगड़ास से 7 एलएनटी व 6 डंपर समेत दुपहिया व चौपहिया वाहन जब्त किए। कलुंदिया से 2 जेसीबी व 15 डंपर जब्त किए। अचानक की कार्रवाई से बजरी माफिया अपने वाहन छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा।
बिना मिलीभगत संभव नहीं, कार्रवाई से थाने को दूर रखा

मंगरोप, हमीरगढ़ समेत कई गांवों से गुजर रही बनास नदी में बजरी का अवैध खनन पुलिस की मिलीभगत के सम्भव नहीं है। इसके चलते कार्रवाई के लिए प्रशिक्षु आइपीएस को कमान सौपी। मंगरोप और हमीरगढ़ थाना पुलिस को इसकी भनक नहीं लगने दी। कार्रवाई के बाद इन थाना पुलिस को बुलाया गया। एसपी यादव ने बनास नदी में बजरी का अवैध खनन के मामले में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर मंगरोप थानाप्रभारी हरसाना को निलंबित कर दिया। कार्रवाई से अन्य थानाप्रभारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
4 से 5 लाख तक का जुर्माना

पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद वाहन मालिकों को खनिज विभाग में जुर्माना राशि जमा करानी होगी। एनजीटी के निर्देश की पालना में अवैध खनन के मामले में जब्त वाहनों पर जुर्माना लगाया जाएगा। जेसीबी, एनएलटी व डंपर पर 4 से 5 लाख का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है।
मीडियाकर्मियों को जान से मारने की धमकी

कार्रवाई से बौखलाए बजरी माफिया ने मीडियाकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौच की। इस दौरान पुलिस व खनिज विभाग का जाप्ता मौजूद था। विवाद बढ़ता देखकर पुलिस ने बजरी माफियों को वहा से हटाया।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : अवैध बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 वाहन जब्त, मंगरोप थानाप्रभारी निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो