scriptBhilwara news : गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद की तैयारी, डेढ़ सौ रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस | Bhilwara news: Preparations for purchase of wheat at support price, bonus of Rs 150 per quintal will be given | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद की तैयारी, डेढ़ सौ रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस

भारतीय खाद्य निगम की ओर से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद

भीलवाड़ाMar 10, 2025 / 11:43 am

Suresh Jain

Preparations for purchase of wheat at support price, Rs 150 per quintal bonus will be given

Preparations for purchase of wheat at support price, Rs 150 per quintal bonus will be given

Bhilwara news : भारतीय खाद्य निगम की ओर से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद सोमवार से शुरू होगी। खरीद 30 जून तक होगी। इसके लिए 8 खरीद केंद्र बनाए हैं। इस बार किसानों को 2425 रुपए समर्थन मूल्य के साथ राज्य सरकार की ओर से 150 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस भी मिलेगा। यानी 2575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद होगी। भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी के अलावा कोटड़ी, मांडलगढ़, शाहपुरा, कादेड़ा, जहाजपुर, गुलाबपुरा तथा बिजयनगर में गेहूं के खरीद केंद्र बनाए हैं। इनके अलावा नागौर, केकड़ी, सुमेरपुर में भी खरीद होगी। बताया जा रहा है कि इस बार कई जगह खरीद का लक्ष्य बहुत कम रखा है। इससे किसान चाहकर भी समर्थन मूल्य पर फसल नहीं बेच सकेंगे।
जारी करवाना होगा टोकन

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को पहले पंजीकरण करवाकर टोकन लेना होगा। किसान को जन आधार कार्ड तथा बैंक अकाउंट में मिसमैच त्रुटि, जमीन की हकदारी संबंधी विसंगति, गिरदावरी की गलती को ठीक कराना होगा। गेहूं खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद की तैयारी, डेढ़ सौ रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस

ट्रेंडिंग वीडियो