scriptBhilwara news : प्रोसेस हाउस संचालकों को गूगल शीट पर देनी होगी सूचना | Bhilwara news: Process house operators will have to give information on Google Sheet | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : प्रोसेस हाउस संचालकों को गूगल शीट पर देनी होगी सूचना

प्रदूषण नियंत्रण मंडल की उद्यमियों के साथ कार्यशाला

भीलवाड़ाMar 06, 2025 / 11:37 am

Suresh Jain

Process house operators will have to provide information on Google Sheet

Process house operators will have to provide information on Google Sheet

Bhilwara news : राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने टेक्सटाइल उद्यमियों के साथ एक कार्यशाला की। क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल की अध्यक्षता में आयोजित स कार्यशाला में अधीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी महेश कुमार सिंह ने प्रोसेस हाउस इकाइयों के मुख्य अभियंता, प्लास्टिक अपशिष्ट जनित करने वाली इकाइयों के प्रतिनिधि , सीमेंट इकाइयों के सदस्य, प्री प्रोसेसिंग इकाइयों से जुड़े उद्यमी, रामकी उदयपुर के प्रतिनिधि को मंडल की ओर से किए गए नवाचार के बार में बताया गया। धनेटवाल ने बताया कि प्रोसेस हाउस समेत अन्य उद्योगों में काम आने वाले केमिकल व अन्य वेस्ट के बारे में अब जानकारी गूगल शीट के माध्यम से दैनिक रूप से शीट में भरकर देनी होगी। प्रोसेस हाउसों को नियमों की सख्ती से पालना करने की हिदायत भी दी। नियमों की पालना न करने पर इकाईयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
प्रोसस हाउस में लगे ईटीपी, आरओ समेत अन्य संयत्रों से निकलने वाली स्लज का निस्तारण सही करने तथा अत्यधिक गिली स्लज को सीमेंट उद्योग में नहीं भेजने के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्लज का समय रहते निस्तारण करें। इसकी जानकारी भी गूगल शीट पर देनी होगी।
ऋचा ने सभी प्रोसेस हाउस इकाइयों को एवं प्लास्टिक अपशिष्ट नियम 2016 के तहत पंजीकृत अन्य इकाइयों को विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व (ईपीआर) में पंजीयन करने की जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान श्रीनाथ इंडस्ट्रीज की ओर से खतरनाक अपशिष्ट के तहत आने वाले ड्रम्स के भी नियमानुसार निष्पादन की जानकारी दी गई।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : प्रोसेस हाउस संचालकों को गूगल शीट पर देनी होगी सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो