scriptप्रोसेस हाउस ने अब काला पानी छोड़ा तो हैजार्डस वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल में दर्ज होगा मामला | Patrika News
भीलवाड़ा

प्रोसेस हाउस ने अब काला पानी छोड़ा तो हैजार्डस वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल में दर्ज होगा मामला

– उद्योगों को देनी होगी स्लज-साल्ट की जानकारी, कोई भी कर सकेगा शिकायत

भीलवाड़ाJul 12, 2025 / 09:11 am

Suresh Jain

If the process house releases black water then the case will be registered in the Hazardous Waste Management Portal

If the process house releases black water then the case will be registered in the Hazardous Waste Management Portal

शहर के 25 प्रोसेस और 10 डाइंग हाउसों से चोरी-छिपे दूषित पानी छोड़े जाने की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने नवाचार करते हुए हैजार्डस वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल तैयार किया है। पोर्टल के माध्यम से प्रोसेस हाउसों को हर दिन ईटीपी और एमईई के संचालन के बाद निकलने वाले स्लज और साल्ट की जानकारी ऑनलाइन दर्ज करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ पोर्टल के माध्यम से ही कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यह पोर्टल अगस्त माह से प्रारम्भ होगा।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेतवाल का कहना है कि प्रोसेस हाउस संचालकों की ओर से ईटीपी और एमईई का नियमित संचालन नहीं करते। इससे दूषित पानी चोरी-छिपे बाहर छोड़ा जाता है। इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी। निस्तारण के लिए हैजार्डस वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल तैयार किया है। पोर्टल की बोर्ड के चेयरमैन व सदस्य सचिव से हरी झंडी मिलने के बाद इसे भीलवाड़ा में लागू किया जा रहा है।
ईटीपी एवं एमईई स्लज प्रबंधन

पोर्टल के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों की ओर से अपने परिसर में उत्पन्न ईटीपी तथा एमईई से संबंधित स्लज व सॉल्ट की मात्रा एवं उसके निस्तारण की जानकारी प्रतिदिन ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य होगा।विजिलेंस जांच के दौरान यदि कोई प्रोसेस हाउस संचालक नियमों का उल्लंघन करता है तो टीम पोर्टल के माध्यम से तत्काल ऑनलाइन साइट मेमो जारी करेगा। संबंधित प्रोसेस हाउस को तीन दिन के भीतर पोर्टल पर ही उत्तर देना होगा।
पोर्टल पर कर सकेंगे शिकायत

इस पार्टल की खास बात यह होगी कि आम नागरिक प्रोसेस हाउसों से संबंधित शिकायतें पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे। शिकायत की स्थिति एवं की गई कार्रवाई की जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।
प्रोसेस हाउस संचालकों को दी जानकारी

प्रोसेस हाउस संचालकों को पोर्टल की कार्यप्रणाली, इंटरफ़ेस, डेटा प्रविष्टि की प्रक्रिया, शिकायत दर्ज करने की विधि तथा विजिलेंस टीम की रिपोर्ट से संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। पोर्टल के माध्यम से औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन, शिकायत निवारण, रिपोर्टिंग तथा निगरानी व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया।

Hindi News / Bhilwara / प्रोसेस हाउस ने अब काला पानी छोड़ा तो हैजार्डस वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल में दर्ज होगा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो