राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेतवाल का कहना है कि प्रोसेस हाउस संचालकों की ओर से ईटीपी और एमईई का नियमित संचालन नहीं करते। इससे दूषित पानी चोरी-छिपे बाहर छोड़ा जाता है। इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी। निस्तारण के लिए हैजार्डस वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल तैयार किया है। पोर्टल की बोर्ड के चेयरमैन व सदस्य सचिव से हरी झंडी मिलने के बाद इसे भीलवाड़ा में लागू किया जा रहा है।
ईटीपी एवं एमईई स्लज प्रबंधन पोर्टल के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों की ओर से अपने परिसर में उत्पन्न ईटीपी तथा एमईई से संबंधित स्लज व सॉल्ट की मात्रा एवं उसके निस्तारण की जानकारी प्रतिदिन ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य होगा।विजिलेंस जांच के दौरान यदि कोई प्रोसेस हाउस संचालक नियमों का उल्लंघन करता है तो टीम पोर्टल के माध्यम से तत्काल ऑनलाइन साइट मेमो जारी करेगा। संबंधित प्रोसेस हाउस को तीन दिन के भीतर पोर्टल पर ही उत्तर देना होगा।
पोर्टल पर कर सकेंगे शिकायत इस पार्टल की खास बात यह होगी कि आम नागरिक प्रोसेस हाउसों से संबंधित शिकायतें पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे। शिकायत की स्थिति एवं की गई कार्रवाई की जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।
प्रोसेस हाउस संचालकों को दी जानकारी प्रोसेस हाउस संचालकों को पोर्टल की कार्यप्रणाली, इंटरफ़ेस, डेटा प्रविष्टि की प्रक्रिया, शिकायत दर्ज करने की विधि तथा विजिलेंस टीम की रिपोर्ट से संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। पोर्टल के माध्यम से औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन, शिकायत निवारण, रिपोर्टिंग तथा निगरानी व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया।