कल्पद्रुम बड़े मंदिर के 9 वे स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे
– मंदिर में प्रथम बार होंगे बाहुबली व सीमांधार भगवान का अभिषेक


There will be two-day programs on the 9th foundation day of Kalpadrum Big Temple
भीलवाड़ा के आमलियों की बारी स्थित कल्पद्रुम बड़े मंदिर के 9 वे स्थापना दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रमों का शुक्रवार सुबह धूमधाम से शुभारंभ हुआ। सुबह 5 बजे से महिलाओं, बच्चे, बड़े, बुजुर्गों का आना शुरू हो गए । महिला मंडल की सभी सदस्य भीलवाड़ा के सभी मंदिरों में दर्शनाथ गई एवं श्रीजी के चरणों में श्रीफल भेंट कर कार्यक्रम के सफलता की प्रार्थना की। वीर शासन जयंती की जयकारों के साथ महिला मंडल अध्यक्ष शिल्पा लुहाड़िया एवं सचिव मधु वेद के सानिध्य में सुबह मंदिर में भक्ति संगीत-नृत्य हुआ। महिला मंडल चतुर्मुखी पार्श्वनाथ के श्री चरणों में श्रीफल भेंट कर कार्यक्रम की सफलता की प्रार्थना की गई । सचिव मधु वेद ने बताया कि शुक्रवार रात को णमोकार महामंत्र एवं भक्तामर का पाठ हुआ। मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी लोकेश अजमेरा ने बताया कि सुबह 6.30 बजे से मंगलाष्टक के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। उसके बाद सभी प्रतिमाओं पर अभिषेक किए जाएंगे। मंदिर में विराजमान प्रतिमाओं के साथ प्रथम बार बाहुबली भगवान और सीमधर भगवान पर अभिषेक होंगे। बाद में 108 रिद्धि मंत्रों से अभिषेक व शांतिधारा होगी। सुबह सवा आठ बजे नित्य पूजन के साथ पार्श्वनाथ विधान होगा।
Hindi News / Bhilwara / कल्पद्रुम बड़े मंदिर के 9 वे स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे