घायल हालत में युवक को भीलवाड़ा जिले के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। महात्मा गांधी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किसी बड़े अस्पताल में उपचार कराने के लिए कहा है। अस्पताल में आधुनिक सुविधा नहीं होने की वजह से महात्मा गांधी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जनवरी में हुई थी युवक की शादी
घायल युवक के एक परिजन ने बताया कि युवक आसींद थाना इलाके का रहने वाला है। कमाई के लिए छोटा-मोटा काम करता है। इसी साल जनवरी महीने में ज्ञानगढ़ की रहने वाली एक लड़की से शादी हुई थी। पत्नी एक महीने साथ रहने के बाद मायके चली गई थी, जिससे वह काफी परेशान चल रहा था।
एक नहीं सुन रही थी पत्नी
घायल के परिजन ने बताया कि एक महीने बाद फरवरी में पत्नी मायके चली गई और वापस आने से मना कर दिया। पिछले तीन महीने से युवक पत्नी को मनाने में जुटा था, लेकिन पत्नी एक नहीं सुन रही थी, वह ससुराल आने से साफ इनकार कर रही थी। इसी बात से आहत होकर युवक ने आज दोपहर 2 बजे के करीब घर में रखी ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया।
खून से लथपथ देख घर वाले घबराए
प्राइवेट पार्ट कटने के बाद युवक की हालत खराब हो गई और वह खून से लथपथ हो गया। परिजन ऐसी हालत में बेटे को देखकर घबरा गए। उन्होंने तुरंत एंबुलेंस के लिए 108 नंबर डायल किया। एंबुलेंस के जरिए घायल युवक को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आया गया, जहां पर डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर बताई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद, युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। फिलहाल, पत्नी वापस क्यों नहीं आ रही थी, इसका पता नहीं चल पाया है।