मामले को लेकर एसीपी रिचा जैन का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वहां से एक एक्टिवा सवार स्विगी कंपनी के डिलीवरी बॉय गुजरा, जिसे पुलिस द्वारा रोका गया। लेकिन, आरोपी से पड़ताल के दौरान उसपर पुलिस को कुछ संदेह हुआ, जिसपर पुलिस ने उसकी तलाशी लेने की बात कही। इसपर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन, पुलिस ने घोराबंदी कर उसे पकड़ लिया। साथ ही, तलाशी लेने पर उसकी जेब से कुछ नकली नोट मिले, जिसे देख पुलिस हैरान रह गई।
यह भी पढ़ें- लव जिहाद केस में सनसनीखेज खुलासा, फरहान की कॉल डिटेल्स ने उगले चौंकाने वाले राज पूछताछ में खुलासा
पुलिस आरोपी को तत्काल थाने ले आई, जहां पूछताछ में उसने अपना नाम जाकिर खान बताया। वो शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र का निवासी है। यहां नकली नोटों के संबंध में जब उससे कड़ाई से पूछा गया तो उसने बताया कि, कुछ नकली नोट उसके घर पर भी रखे हैं। क्योंकि वो नोटों की छपाई अपने घर में ही करता था। इसके बाद पुलिस की एक टीम शनिवार को उसे उसी के घर लेकर पहुंची। यहां से पुलिस ने 100 के 72 और 50 के 59 नकली नोट दजब्त किए। साथ ही पुलिस ने उसके पास से कम्प्यूटर प्रिंटर भी जब्त किया है।
40 हजार के नोट मार्केट में खपाए
मामले की जानकारी देते हुए निशातपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर अहिरवार का कहना है कि, आरोपी के कबूलनामें के अनुसार, अब तक उसने 40 हजार के नकली नोट बाजार में खपाना कबूल किया है। आरोपी लगभग 6 माह से बाजार में नकली नोट छाप रहा था। वो सिर्फ 50 और 100 के ही नकली नोट प्रिंट करता था। क्योंकि उसे मार्केट में खपाना आसान होता है और छोटा नोट लेते समय अकसर लोग नोट की अधिक पड़ताल भी नहीं करते। ऐसे में उसपर किसी को शक भी नहीं होगा। फिलहाल, पुलिस आरोपी से आग की पूछताछ कर रही है। यह भी पढ़ें- एमपी में दलित युवक बेरहमी से हत्या, जमीन विवाद में लाठियों से पीट पीटकर मार डाला दो वाहन जब्त किए, दोनों चोरी के
निशातपुरा पुलिस ने आरोपी के पास मौजूद दो दो पहिया वाहन भी जब्त किए हैं। दोनों वाहनों की पड़ताल करने से पता चला है कि, दोनों वाहन भी चोरी के हैं और दोनों वाहन उसने निशातपुरा इलाके से ही चुाए थे। कमाल की बात तो ये है कि, आरोपी दोनों वाहनों का खुद ही इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने दोनों वाहन भी जब्त कर लिए हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।