scriptविदेश में नौकरी के नाम पर हो रही साइबर ठगी, CV अपलोड करते ही खाता खाली | Cyber ​​Fraud Case in the name of abroad jobs account is getting empty as CV uploaded | Patrika News
भोपाल

विदेश में नौकरी के नाम पर हो रही साइबर ठगी, CV अपलोड करते ही खाता खाली

Cyber ​​Fraud Case : भोपाल से लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक कई युवा फर्जी वेबसाइट और फर्जी एजेंटों के जरिए ठगी का शिकार हो चुके हैं।

भोपालMay 04, 2025 / 09:19 am

Faiz

Cyber ​​Fraud Case
Cyber ​​Fraud Case : विदेश जाकर ज्यादा कमाई करने का सपना अब युवाओं के लिए साइबर ठगी का कारण बनता जा रहा है। इंटरनेट पर नौकरी ढूंढ़ रहे युवा इन दिनों साइबर ठगों के निशाने पर हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक कई युवा फर्जी वेबसाइट और फर्जी एजेंटों के जरिए ठगी का शिकार हो चुके हैं।
दरअसल, दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों, जैसे थाईलैंड और म्यांमार में भारतीय युवाओं को मोटी सैलरी का झांसा देकर बुलाया जाता है। वहां पहुंचने के बाद उन्हें साइबर गुलामी में धकेल दिया जाता है, जहां 24 घंटे निगरानी में रखकर 18-18 घंटे जबरन काम कराया जाता है। इन युवाओं से साइबर ठगी करवाई जाती है और हर महीने टारगेट दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- लव जिहाद केस में सनसनीखेज खुलासा, फरहान की कॉल डिटेल्स ने उगले चौंकाने वाले राज

सीवी खोलते ही ठगी के शिकार

नौकरी बदलने की कोशिश में भोपाल के अंकित कुमार एक फर्जी वेबसाइट के झांसे में आ गए। साइट पर क्लिक करते ही उन्हें फोन आया और देश-विदेश की नौकरियों का लालच दिया गया। सीवी भेजने के बाद ठग ने ‘अपडेटेड सीवी’ भेजा, जिसे खोलते ही उनका फोन हैक हो गया और वो साइबर ठगी का शिकार बन गए।

सावधान रहें

-किसी अनजान वेबसाइट पर सीवी न भेजें।

-सोशल मीडिया से मिले ऑफर पर तुरंत भरोसा न करें।

-विदेश जाने से पहले भारतीय दूतावास से पुष्टि करें।

-एजेंट तक की पूरी जांच करें।
यह भी पढ़ें- एमपी में दलित युवक बेरहमी से हत्या, जमीन विवाद में लाठियों से पीट पीटकर मार डाला

सतर्क रहने की जरूरत

इस संबंध में मध्य प्रदेश स्टेट साइबर सेल के डीआइजी यूसुफ कुरैशी का कहना है कि, युवाओं को नौकरी के नाम पर हो रही ठगी से खास सतर्कता बरतने की जरूरत है। इस संबंध में साइबर पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है।

Hindi News / Bhopal / विदेश में नौकरी के नाम पर हो रही साइबर ठगी, CV अपलोड करते ही खाता खाली

ट्रेंडिंग वीडियो