scriptफिर से फैल रही ‘कोरोना’ के लक्षण जैसी बीमारी ! अचानक सामने आए 30% मरीज | 30% of patients are again showing symptoms like 'corona' | Patrika News
भोपाल

फिर से फैल रही ‘कोरोना’ के लक्षण जैसी बीमारी ! अचानक सामने आए 30% मरीज

MP News: कोरोना जैसी ब्रोंकाइटिस के मरीजों की संख्या 30 प्रतिशत बढ़ गई है। इनके लक्षण कोरोना जैसे ही बताए जा रहे हैं।

भोपालMay 19, 2025 / 11:02 am

Astha Awasthi

coronavirus

coronavirus

MP News: कोरोना वायरस खत्म होने के बाद लोगों ने इसे भूलना शुरु ही किया था कि फिर से एक बार खबरें आने लगी हैं। एमपी में भोपाल शहर के अस्पतालों की ओपीडी में बुखार, उल्टी-पेट दर्द और फेफड़े में संक्रमण के मरीजों संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना जैसी ब्रोंकाइटिस के मरीजों की संख्या 30 प्रतिशत बढ़ गई है। इनके लक्षण कोरोना जैसे ही बताए जा रहे हैं।
हालांकि श्वास रोग चिकित्सा संस्थानों ने कोरोना के लक्षण होने से इनकार किया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह की बीमारी ज्यादातर उन लोगों को हो रही है, जिन्हें एलर्जी की बीमारी है या वे नियमित दवा खाते हैं। अगर आपको भी ऐसे कोई लक्षण शरीर में दिखते हैं तो तुरंत एहतियात बरतना शुरु कर दीजिए।

ये एहतियात बरतें

● बाहर जाते समय एन 95 मास्क पहने
● एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें
● नियमित अस्थमा और सीओपीडी की दवाएं
● लक्षण में बदलाव होने पर शीघ्र ही डॉक्टर से संपर्क करें

10 बिस्तरों का डेंगू वार्ड तैयार

डेंगू को लेकर जिला चिकित्सालय अलर्ट मोड पर आ गया है। जेपी हॉस्पिटल में डेंगू के लिए 10 बिस्तर का वार्ड तैयार कर लिया गया है। इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने वार्ड का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में निर्णय लिया कि यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है, तो उसके अनुसार बेड भी बढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट !

15 जून से बढ़ने लगेंगे डेंगू के मरीज

डाक्टरों का कहना है कि 15 जून के बाद मानसून शुरू होते ही डेंगू के मरीज बढ़ने लगेंगे। बताया कि बारिश होते ही एडिस मच्छरों का प्रजनन काल शुरू हो जाता है। जेपी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू वार्ड में मरीज के लिए बेड तैयार किया गया है।

Hindi News / Bhopal / फिर से फैल रही ‘कोरोना’ के लक्षण जैसी बीमारी ! अचानक सामने आए 30% मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो