scriptबजट देख खुशी से झूम उठे सीएम मोहन यादव, इस तरह की तारीफ | CM Mohan Yadav praised Union Budget 2025, income tax free up to Rs 12 lakh | Patrika News
भोपाल

बजट देख खुशी से झूम उठे सीएम मोहन यादव, इस तरह की तारीफ

सीएम डॉ. मोहन यादव ने लिखा कि, ‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज लोकसभा में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 में 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को कर मुक्त करने का निर्णय अभिनंदनीय है।’

भोपालFeb 01, 2025 / 04:59 pm

Avantika Pandey

CM Mohan Yadav on Union Budget 2025

CM Mohan Yadav on Union Budget 2025

CM Mohan Yadav on Union Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने कार्यकाल का आठवां यूनियन बजट 2025-26 लोकसभा में पेश किया। पेश किए गए बजट में किसान, युवा, महिलाएं आदि सभी वर्गों के लिए कई घोषणाएं की गई। इनकम टैक्स को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया। सरकार ने 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को टैक्स फ्री(Income Tax Free) करने का फैसला किया है। इसको लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकार का अभिनंदन किया हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दो ट्वीट शेयर किया। जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीताराम की तारीफ की है। साथ ही केंद्रीय बजट को देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया है।
ये भी पढें – एमपी की ‘लाड़ली बहनों’ के लिए बड़ी खुशखबरी, केन्द्रीय बजट में मिली बड़ी सौगात

आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट

सीएम मोहन(CM Mohan Yadav) ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। यह कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के साथ स्टार्टअप्स, इनोवेशन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों को समाहित करते हुए, अंत्योदय की भावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि से परिपूर्ण है। 140 करोड़ देशवासियों के कल्याण तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री(Nirmala Sitharaman) का हार्दिक अभिनंदन।’

मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात…

मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज लोकसभा में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 में 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को कर मुक्त(Income Tax Free) करने का निर्णय अभिनंदनीय है। बीते एक दशक में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने जो समृद्धि के नए आयाम स्थापित किए हैं, उसमें देश के मध्यम वर्ग का परिश्रम और सामर्थ्य सम्मिलित है।’
ये भी पढें – Budget 2025: कपड़ा होगा सस्ता, बजट में कपास पैदावार के लिए 5 साल का मिशन

‘निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किया गया यह निर्णय मध्यम वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं को उड़ान देने के साथ उन्हें सशक्त बनाने में निर्णायक सिद्ध होगा। मध्यम वर्ग को आयकर में राहत देने वाले इस क्रांतिकारी कदम के लिए मध्यप्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार-अभिनंदन।’

Hindi News / Bhopal / बजट देख खुशी से झूम उठे सीएम मोहन यादव, इस तरह की तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो