scriptआज प्रयागराज दौरे पर सीएम मोहन यादव, महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी | CM Mohan Yadav Prayagraj tour today will take Maha Kumbh 2025 dip | Patrika News
भोपाल

आज प्रयागराज दौरे पर सीएम मोहन यादव, महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी

Maha Kumbh 2025 : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज प्रयागराज महाकुंभ में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस मौके पर वो वीआईपी घाट त्रिवेणी शंकुल में डुबकी लगाएंगे और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगे।

भोपालFeb 08, 2025 / 10:10 am

Faiz

Maha Kumbh 2025
Maha Kumbh 2025 : प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में वीआईपी कल्चर जारी है। हालाकिं, अबतक यहां 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को प्रयागराज दौरे पर हैं। वो महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर वह वीआईपी घाट त्रिवेणी शंकुल में डुबकी लगाएंगे और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम डॉ. मोहन यादव आज दिनभर महाकुंभ में ही रहेंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ऐसे में सीएम के दौरे के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सीएम दोपहर करीब 12:15 बजे वीआईपी घाट त्रिवेणी शंकुल पहुंचेंगे और महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे। सीएम आज पूरा दिन महाकुंभ में ही रहेंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रयागराज से रात 10 बजे वो भोपाल पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें- रोजगार सचिव के ठिकानों पर छापा, 10 हजार सैलरी, फिर भी चंद सालों में बना अकूत संपत्ति का मालिक

45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

बता दें कि, इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है. हर 12 साल में आयोजित होने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद विशेष संयोग देखने को मिल रहा है, क्योंकि अब तक कुल 12 कुंभ आयोजित हो चुके हैं। इस खास मौके को देखते हुए इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब तक के किसी भी कुंभ से ज्यादा होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की गिनती के लिए हाईटेक उपकरणों का इस्तेमाल किया है और इस बार लोगों की गिनती एआई आधारित कैमरों के जरिए की जा रही है।

Hindi News / Bhopal / आज प्रयागराज दौरे पर सीएम मोहन यादव, महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी

ट्रेंडिंग वीडियो