scriptसपा की हार पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन आया सामने, बोले- ये झूठी जीत | Akhilesh Yadav first reaction on SP defeat in Milkipur By Election 2025 | Patrika News
अयोध्या

सपा की हार पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन आया सामने, बोले- ये झूठी जीत

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा की करारी हार पर पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, “ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आंखों-में-आंखें डालकर नहीं मना पाएंगे।”

अयोध्याFeb 08, 2025 / 02:05 pm

Sanjana Singh

सपा की हार पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन आया सामने

सपा की हार पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन आया सामने

Akhilesh Yadav on Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट चंद्रभानु पासवान जीत की ओर अग्रसर हैं। वहीं, 30 में से 29 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें भाजपा 50 हजार वोटों से आगे है। इस पर सपा चीफ अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन सामने आया है। 

अखिलेश यादव ने बताया क्यों टाला गया था मिल्कीपुर का उपचुनाव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपा वाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था।”
उन्होंने आगे कहा, “पीडीए मतलब 90% जनता ने खुद अपनी आंखों से ये धांधली देखी है। ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आंखों-में-आंखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा।”

‘लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत’

सपा चीफ ने आगे कहा, “जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सजा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा। न कुदरत उन्हें बख्शेगी, न कानून। भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे। जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की जिंदगी की सजा अकेले भुगतेंगे। लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।”

Hindi News / Ayodhya / सपा की हार पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन आया सामने, बोले- ये झूठी जीत

ट्रेंडिंग वीडियो