scriptभोपाल से आज रवाना होंगे 108 हज यात्री, रहने-खाने के साथ चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का भी रखा गया ध्यान | Haj 2025 108 pilgrims leave Bhopal to jaddah today along with food and accommodation medical arrangements also taken care | Patrika News
भोपाल

भोपाल से आज रवाना होंगे 108 हज यात्री, रहने-खाने के साथ चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का भी रखा गया ध्यान

Haj 2025 : स्पेशल बसों में सवार कर हज पर जा रहे यात्रियों को हज हाउस से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना किया जाएगा। वहां से शाम करीब 4.30 बजे भोपाल से जेद्दा के लिए फ्लाइट रवाना होगी।

भोपालApr 30, 2025 / 02:04 pm

Faiz

Haj 2025
Haj 2025 : मुकद्दस सफर पर रवानगी के इंतजार में आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हज हाउस से प्रदेश के 22 जिलों से कुल 108 यात्री हज पर रवाना हो रहे हैं। ये सभी मंगलवार को ही हज हाउस पहुच गए थे। वहीं, सोमवार रात तक इनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। भोपाल से सीधे जेद्दा के लिए पहली फ्लाइट शाम 4.30 बजे रवाना हो गई थी। उसमें 160 यात्री रवाना हुए थे। दोपहर 2.30 बजे उन्हें स्पेशल बस से एयरपोर्ट के रवाना किया गया था।
वहीं, आज दूसरी और आखिरी फ्लाइट भोपाल से रवाना होने वाली है। इस फ्लाइट से कुल 108 यात्री रवाना हो रहे हैं। पहली फ्लाइट में सभी यात्री भोपाल के रवाना हुए थे, जबकि आज रवाना होने वाली फ्लाइट में प्रदेश के 22 जिलों से यात्री शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- भोपाल में 836 करोड़ में बनेगा 8 लेन रोड और फ्लाईओवर, इस दिन से शुरु होगा भूमि अधिकग्रहण

22 जिलों के यात्री आखिरी फ्लाइट से होंगे हज पर रवाना

Haj 2025
आज जाने वाली फ्लाइट में सबसे ज्यादा रायसेन से 24 हज यात्री है। इसके अलावा टीकमगढ़, उज्जैन, जबलपुर, बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर समेत अन्य जिलों से भी लोग इसमें शामिल हैं। भोपाल स्थित हज हाउस पर हज पर जाने वालों के लिए रहने, खाने के साथ साथ चिकित्सकीय सुविधा का भी ध्यान रखा गया है, ताकि हज पर जाने वालों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें- मेट्रोपॉलिटन रीजन पर बड़ा अपडेट, भोपाल से लगे जिलों से ली जाएगी इतनी जमीन, बसेगी नई टाउनशिप

चिकित्सा सुविधा के लिए परिसर में चिकित्सा कैम्प

Haj 2025
हजहाउस कैम्प में यात्रियों की सेहत का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए हज हाउस की बिल्डिंग में जिला अस्पताल और परिसर में मोहम्मदी होम्यो एंड एलोपैथ फ्री हॉस्पिटल कैंप लगाया है। कैंम्प के माध्यम से हज पर जाने वालों और उन्हें हज हाउस तक छोड़ने आए मेहमानों को 30 अप्रेल आज शाम तक फ्री मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

जब से भोपाल से यात्री जाना शुरु हुए तभी से सेवा कर रहा मेडिकल केम्प

मोहम्मदी होम्यो एंड एलोपैथ फ्री हॉस्पिटल कैंप के चिकित्सक डॉक्टर ताहिर बैग ने बताया कि, हज पर जाने वाले मेहमानों और उन्हें छोड़ने आए मेहमानों को किसी भी चिकित्सकीय समस्या में फ्री दवाई के जरिए संभव राहत देने की कोशिश की जा रही है। ये मेडिकल केम्प पहले साल से ही हज पर जाने वाले यात्रियों की सेवा में हज हाउस और उससे पहले ताज-उल-मसाजिद में मेहमानों की सेवा करने का प्रयास कर रहा है। डॉक्टर ताहिर बैग के अलावा मेडिकल केम्प के जरिए डॉक्टर इनाम उल्लाह खान, डॉक्टर सैय्यद नाजिम अली और महिला चिकित्सकों में डॉक्टर जेब मुबारक हैं, जो सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक यहां सेवाएं दे रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / भोपाल से आज रवाना होंगे 108 हज यात्री, रहने-खाने के साथ चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का भी रखा गया ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो