कवि सम्मेलन, फैशन शो में दिखी भारत की झलक
कार्यक्रम के मध्य में कवि सम्मेलन में अंजू अग्रवाल, श्वेता गुप्ता, प्रवीण तिवारी, तोषी, तृप्ति तिवारी, आशीष तिवारी, प्रिया जी ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में “फैशन शो” का आयोजन भी किया गया जिसका मुख्य विषय “भारत के त्योहार “था, जिसमें सभी महिलाओं ने हमारे त्योहारों को अपनी रंग बिरंगी भारतीय वेशभूषा के साथ प्रस्तुत किया गया जिसने सभी दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र के साथ किया गया।
आकर्षक प्रस्तुति ने मनमोहा
नन्हे कलाकारों में आशी के (भरतनाट्यम), तोषी के बाल कलाकारों की शानदार प्रस्तुति “टुकुर टुकुर” ने सभी को भावविभोर कर दिया। स्मिता पंचलंगीया ने “माधुरी नृत्य” , दिव्या त्रिपाठी ने “सरस्वती वंदना” की प्रस्तुति दी। कोरियोग्राफर स्वाति अग्रवाल के बच्चों द्वारा ‘हिन्दी भाषा है राष्ट्र भाषा’ एवं ‘देशभक्ति’ पर बहुत ही शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। आशीष के देशभक्ति से ओतप्रोत गीत ‘होठों पर सच्चाई रहती है’ ने सभी श्रोताओं के मन में देशभक्ति की भावना जागृत कर दी। अन्य कोरियोग्राफर साधना मिश्रा ने नृत्य, राकेश शेषन ने “रहे ना रहे हम ” गीत की प्रस्तुति दी। इसी मौके पर बच्चों के बौद्धिक विकास और हिन्दी भाषा के प्रति लगाव विकसित करने के लिए कार्यशाला भी आयोजित हुई।