scriptहनी सिंह कॉन्सर्ट का 8 लाख टैक्स जमा, आज एमपी में होगा शो, ये रूट रहेंगे बंद | Honey singh Show in Indore concert 2025 in MP these routes closed during program | Patrika News
भोपाल

हनी सिंह कॉन्सर्ट का 8 लाख टैक्स जमा, आज एमपी में होगा शो, ये रूट रहेंगे बंद

Honey Singh Concert in Indore: रैपर हनी सिंह के कॉनसर्ट का टैक्स जमा, आयोजकों ने जमा कराया 8 लाख रुपए का मनोरंजन टैक्स, हनी सिंह का कॉन्सर्ट आज…

भोपालMar 08, 2025 / 09:27 am

Sanjana Kumar

honey singh concert

honey singh concert in Indore

Honey Singh Concert in Indore: सी-21 एस्टेट में शनिवार को होने वाले रैपर हनी सिंह के कार्यक्रम को लेकर आयोजकों ने शुक्रवार को 8 लाख रुपए मनोरंजन टैक्स जमा कर दिया है। शो के लिए निगम एडवांस टैक्स जमा करने को कह रहा था। एडवांस टैक्स के बाद टिकट बिक्री और विज्ञापन की राशि पर बाकी का टैक्स तय होगा। दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से निगम को मनोरंजन कर नहीं मिला तो निगम ने इस बार हनी सिंह के कॉन्सर्ट पर सख्ती की।
शुक्रवार को राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए थे। इसके बाद कॉन्सर्ट को लेकर संशय था, लेकिन आयोजकों के एडवांस टैक्स जमा कर कहा, बकाया टैक्स बाद में जमा करेंगे। इससे आयोजन से संकट के बादल छंट गए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, हम सभी राष्ट्रीय कलाकारों का स्वागत करते हैं, लेकिन टैक्स जमा कराया जाए। हनी सिंह के आयोजन का भी टैक्स जमा कर दिया गया है।

ट्रेफिक रहेगा डायवर्ट

सिंगर हनी सिंह के कॉन्सर्ट (Honey Singh Concert in Indore) को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक और डायवर्सन प्लान जारी किया है। पुलिस के मुताबिक, बायपास स्थित सी-21 इस्टेट ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कॉन्सर्ट में भीड़ आने की संभावना है। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन और पार्किंग प्लान तैयार किया है, जिसके तहत दोपहर 2 बजे से कॉन्सर्ट के आसपास क्षेत्र में भारी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। कॉन्सर्ट में आने वाले लोगों का रूट और पार्किंग की व्यवस्था कुछ इस तरह की गई है।
● कनाड़िया की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पटेल नगर कट से होते हुए हाईवे से बेस्ट प्राइज, वेलवेट गार्डन, लाभगंगा, आरई – 2 रोड से रहेगा। पटेल नगर कट से बाएं मुड़कर खजराना मार्ग से पाकिजा कॉलोनी के बाजू से दाहिने मुड़कर आरई-2 रोड से होकर कार्यक्रम स्थल की पार्किंग तक पहुंच सकेंगे।
● रेडिसन चौराहे की ओर से आने वाले वाहन सांई कृपा कट, स्टार चौराहा, लाभगंगा होते हुए आरई -2 रोड से निर्धारित पार्किंग में आ सकेंगे।

● देवास की ओर से आने वाले वाहन चालक डीपीएस अंडरब्रिज से टीसीएल से दाहिने मुड़कर वेलवेट गार्डन तिराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग में पहुंच सकेंगे। केवल वही वाहन वीआइपी गेट तक जा सकेंगे, जिनके वाहन पर कार पास (स्टीकर) लगे होंगे। ऐसे वाहन लाभगंगा होते हुए द पार्क होटल के सामने से पतंग तिराहा, दस्तूर डिलाइट के सामने से होते हुए वीआइपी द्वार तक आ सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / हनी सिंह कॉन्सर्ट का 8 लाख टैक्स जमा, आज एमपी में होगा शो, ये रूट रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो