कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में ईवीएम का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इससे बीजेपी सरकार ने अपना फायदा और विपक्ष को नुकसान सुनिश्चित किया है। एमपी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने खड़गे के बयान से सहमति जताते हुए ईवीएम को धोखा करार दिया।
अधिवेशन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी को हराने के लिए आरएसएस का विरोध करने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके मन में आरएसएस RSS के विरोध का डर है वे बीजेपी को नहीं हरा सकते।
आरएसएस से मुकाबला करना जरूरी
जीतू पटवारी ने कहा कि आरएसएस से मुकाबला करना जरूरी है। हम एकजुट होकर संघ, बीजेपी और मोदी तीनों के खिलाफ संघर्ष करेंगे। पटवारी ने आरएसएस के सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन होने के दावे को गलत बताया। उन्होंने कहा कि आरएसएस अहम मुद्दों पर मौन रहती है।
कांग्रेस और बीेजेपी सरकारों की तुलना की
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस और बीेजेपी सरकारों की तुलना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जहां भोजन का अधिकार, मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, आरटीआई दिया वहीं बीजेपी ने गब्बर सिंह टैक्स, सीएए, खेती के तीन काले कानून, अग्निपथ योजना, वक्फ कानून दिया।