scriptएमपी में अफसर को महंगी पड़ी मंत्री की नाराजगी, सरकार ने दिखाई सख्ती | Shivpuri Pohri Janpad Panchayat CEO Girraj Sharma suspended | Patrika News
शिवपुरी

एमपी में अफसर को महंगी पड़ी मंत्री की नाराजगी, सरकार ने दिखाई सख्ती

Shivpuri CEO- एमपी के एक अफसर को प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री की नाराजगी महंगी पड़ गई। राज्य सरकार ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

शिवपुरीApr 12, 2025 / 05:15 pm

deepak deewan

Shivpuri's Pohri Janpad Panchayat CEO Girraj Sharma

Shivpuri’s Pohri Janpad Panchayat CEO Girraj Sharma

Shivpuri CEO – एमपी के एक अफसर को प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री की नाराजगी महंगी पड़ गई। राज्य सरकार ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को शिवपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में पौधरोपण के लिए कहा गया तो वे अचरज में पड़ गए। भरी गर्मी में पौधे रोपने की बात सुनकर उन्होंने न केवल इससे मना किया बल्कि अधिकारियों के इस रवैए के प्रति भी गुस्सा जताया। अब गर्मी में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करने के जिम्मेदार अफसर पर गाज गिर गई है।
शिवपुरी के पोहरी के जनपद पंचायत सीईओ गिर्राज शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। बिना अनुमति पौधरोपण कार्यक्रम कराने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है। मंत्री प्रहलाद पटेल ने इसपर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई थी जिसके बाद
जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा पर सख्ती दिखाई गई।
यह भी पढ़ें

एमपी में फिर बहने लगी पुरानी बड़ी नदी, उद्गम स्थल पर निकली पानी की धार

यह भी पढ़ें

एमपी में मंत्री के अफसर की पत्नी से छेड़छाड़, 48 वर्षीय पीड़िता के साथ की अश्लील हरकतें

विभाग की छवि खराब करने का आरोप

जनपद पंचायत सीईओर गिर्राज शर्मा पर पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की छवि खराब करने का आरोप लगा है। कहा गया कि पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित कर उन्होंने मंत्रालय की गाइड लाइन का सरासर उल्लंघन किया। सीईओ ने न केवल बिना अनुमति के यह कार्यक्रम रखा बल्कि इसके लिए ग्रामीणों को भी गुमराह करते हुए बुलाया। विभाग ने इस लापरवाही की वजह से उनपर निलंबन की कार्रवाई की।
बता दें कि शुक्रवार को जलगंगा संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री प्रहलाद पटेल शिवपुरी के देवपुरा पहुंचे थे। यहां अव्यवस्थाओं को लेकर वे नाराज हुए और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। विशेष तौर पर पौधरोपण को लेकर गुस्सा जताते हुए कहा कि गर्मियों में कौन पौधे रोपता है? 20 जून के बाद पौधरोपण करेंगे।

Hindi News / Shivpuri / एमपी में अफसर को महंगी पड़ी मंत्री की नाराजगी, सरकार ने दिखाई सख्ती

ट्रेंडिंग वीडियो