scriptमोनालिसा ने फिल्मी गाने पर दिए कमाल के एक्सप्रेशन, देखकर रह जाएंगे हैरान | Monalisa VideoViral Maha Kumbh girl gave Expression in 'Tere Naina' Song | Patrika News
भोपाल

मोनालिसा ने फिल्मी गाने पर दिए कमाल के एक्सप्रेशन, देखकर रह जाएंगे हैरान

Monalisa Video: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा मुंबई में सीख रही हैं एक्टिंग, सामने आया गाने पर लिप्सिंग का वीडियो…।

भोपालFeb 13, 2025 / 04:56 pm

Shailendra Sharma

monalisa
Monalisa Video: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अपनी खूबसूरत कत्थई आंखों के कारण फेमस हो चुकी हैं और उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे हैं। मोनालिसा ने बीते दिनों एक फिल्म भी साइन की है और इन दिनों मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। मुंबई में चल रही मोनालिसा की एक्टिंग की ट्रेनिंग का एक वीडियो सामने आया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोनालिसा एक फेमस हिंदी गाने पर लिप्सिंग करते हुए कमाल के एक्सप्रेशन दे रही हैं।
देखें वीडियो-

मोनालिसा के कमाल के एक्सप्रेशन

वायरल वीडियो में मोनालिसा अनुराधा पौडवाल के फेमस गाने ‘तेरे नैना मेरे नैनों से मीठी-मीठी बातें करते हैं’ गाने पर लिप्सिंग करती हुई दिख रही हैं। गाने पर मोनालिसा एक्सप्रेशन भी दे रही हैं जो कि कमाल के हैं यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। बता दें कि मोनालिसा को वायरल होने के बाद डायरेक्टर मनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म के लिए साइन किया है और मुंबई में मोनालिसा की एक्टिंग क्लास करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप



खूबसूरत कत्थई आंखों से हुई वायरल

प्रयागराज महाकुंभ में अपनी कत्थई आंखों वजह से वायरल हुई मोनालिसा मध्यप्रदेश के महेश्वर की रहने वाली हैं जो कि अपने परिवार के साथ महाकुंभ में मालाएं बेचने के लिए गई थीं। महाकुंभ में मोनालिसा की खूबसूरती को देख हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने लगा और और उनके वीडियो तेजी से वायरल हुए थे। हालांकि इसी कारण मोनालिसा के इर्द गिर्द लोगों की भीड़ लगने लगी थी जिसके कारण मोनालिसा को महाकुंभ छोड़कर वापस आना पड़ा था। मोनालिसा के वायरल वीडियो देखकर ही फिल्म डायरेक्टर मनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था।

Hindi News / Bhopal / मोनालिसा ने फिल्मी गाने पर दिए कमाल के एक्सप्रेशन, देखकर रह जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो